नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS Motor ने बीती 16 सितंबर को ही अपनी नई कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 को लॉन्च किया है। इसकी लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी और अब इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की पहली यूनिट की डिलीवरी गाजियाबाद में की है।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

बता दें कि नई TVS Raider 125 को कंपनी ने 77,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है। यह इस बाइक ड्रम ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह भारत में कंपनी की 125cc सेगमेंट में एकलौती बाइक है।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

TVS Raider 125 को चार आकर्षक कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में बेस्ट-इन-क्लास और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे दो राइड मोड (ईको और पावर) और एक रिवर्स एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर दिए हैं।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

इसके अलावा इसके साथ कंपनी ने वॉयस असिस्ट के साथ एक वैकल्पिक 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व वॉयस असिस्ट फीचर के साथ TVS की SmartXonnect कनेक्टिविटी का विकल्प दिया है। ऑन बोर्ड फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज और एक स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

नई TVS Raider 125 में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी, स्टार्टेबिलिटी और विश्वसनीयता के लिए इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने इंजन इम्मोबिलाइजर और हेलमेट रिमाइंडर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

इसके TFT डिस्प्ले को एप्लीकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इसमें Turn-by-turn नेविगेशन, वौइस् असिस्टेंस, कॉल मैनेजमेंट, मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल असिस्टेंस और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटो ब्राइटनेस का विकल्प भी दिया गया है।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

TVS Raider 125 की बात करें तो इस बाइक में 124.8cc का सिगंल सिलेंडर, एयर व ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000rpm पर 11.2 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया है और यह इसमें किक स्टार्ट का विकल्प नहीं है।

नई TVS Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, गाजियाबाद में डिलीवर हुई देश की पहली बाइक

TVS Raider 125 में कंपनी ने LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और हैलोजन टर्न इंडीकेटर का इस्तेमाल किया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे 240 मिमी की सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक लगाई गई है, जबकि पीछे 130 मिमी की ड्रम ब्रेक दी गई है। इसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Image Courtesy: Power On Wheel

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs raider 125 delivery starts first unit delivered in ghaziabad details
Story first published: Saturday, September 18, 2021, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X