टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

टीवीएस मोटर ने अपनी 125cc स्कूटर एनटॉर्क125 के 'रेस एक्सपी' एडिशन को 83,275 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए फीचर्स और तकनीक के साथ पेश किया है। टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर के साथ वॉइस असिस्टेंट फीचर्स भी दिया गया है। साथ ही, कंपनी ने इसके इंजन के पॉवर को भी बढ़ाया है। अब यह स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में 10 बीएचपी की पॉवर देने वाली पहली स्कूटर बन गई है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नए फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क रेस एक्सपी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिये ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन को स्कूटर कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने टीवीएस कनेक्ट ऐप को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध किया है। इस एप्लीकेशन में 15 विभिन्न वॉइस कमांड दिए जा सकते हैं, जिसमे नेविगेशन सिस्टम को शुरू करने से लेकर राइडिंग मोड बदलने तक की सुविधा शामिल है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

स्कूटर को ड्राइव करते समय राइडर वॉइस कमांड के जरिये फीचर्स को नियंत्रित कर सकता है। नेविगेशन फंक्शन में एड्रेस को सेव कर का भी फीचर दिया गया है ताकि दोबारा पते को आसानी से ढूंढा जा सके। टीवीएस एप्लीकेशन के जरिये स्कूटर के राइडिंग मोड, कंसोल ब्राइटनेस, और डीएनडी (DnD) जैसे फीचर्स को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

स्कूटर में दो राइड मोड -रेस और स्ट्रीट दिए गए हैं जो। रेस मोड में स्कूटर ज्यादा स्पोर्टी होती है और ज्यादा पॉवर डिलीवरी देती है, वहीं स्ट्रीट मोड में स्कूटर की पॉवर डिलीवरी सामान्य रहती है। रेस मोड का इस्तेमाल हाईवे पर अधिक पॉवर के लिए किया जा सकता है, वहीं शहरी राइड के लिए स्ट्रीट मोड पर्याप्त पॉवर देती है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

डिजाइन

एनटॉर्क रेस एक्सपी का डिजाइन स्टेल्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित है जो काफी अग्रेसिव है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में रेस इंस्पायर्ड कलर और ग्राफिक्स दिए गए हैं। स्कूटर में दिए गए रेड अलॉय व्हील्स स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंजन

इंजन की बात करें तो एनटॉर्क रेस एक्सपी में 125सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 10.8 बीएचपी का पॉवर देती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 98 किलोमीटर प्रतिघंटा है। स्ट्रीट मोड पर यह स्कूटर बेहतर माइलेज के साथ स्मूथ राइडिंग अनुभव प्रदान करती है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एक्सपी हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

ब्रेक और सस्पेंशन

एनटॉर्क रेस एक्सपी में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। साइलेंसर पर मैट ब्लैक और सिल्वर रंग में मफलर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS NTorq 125 Race XP launched at Rs 83,275 price, features, specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 6, 2021, 18:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X