TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

टीवीएस मोटर्स ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एनटाॅर्क 125 (Ntorq 125) के मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन को लॉन्च किया है। मार्वल एडिशन में Ntorq 125 को स्पाइडरमैन और थॉर इंस्पायर्ड पेंट स्कीम में लाया गया है। Ntorq 125 सुपरस्क्वाड एडिशन में पेंट और ग्राफिक्स के अलावा कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

TVS NTorq के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीवीएस एनटॉर्क का 3डी लोगो दिया गया है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

इंजन की बात की जाए तो इस स्कूटर में 124.8cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 9.25 Bhp की पॉवर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्राॅलिक सस्पेंशन दिया गया है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

टीवीएस एनटॉर्क में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर का उपयोग किया गया है। इसके जरिये ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन एप्लीकेशन को स्कूटर कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने टीवीएस कनेक्ट ऐप को एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध किया है। इस एप्लीकेशन में 15 विभिन्न वॉइस कमांड दिए जा सकते हैं। टीवीएस एप्लीकेशन के जरिये नेविगेशन, राइडिंग मोड, राइड हिस्ट्री, माइलेज, कंसोल ब्राइटनेस, डीएनडी आदि की जानकारी मिलती है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

टीवीएस एनटॉर्क एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टीवीएस एनटॉर्क के मुकाबले में Yamaha Ray ZR, Aprilia Storm 125 और Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर उपलब्ध हैं। Hero Maestro Edge के स्टेल्थ एडिशन को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

भारत में TVS NTorq 125 को दो वैरिएंट्स डिस्क और ड्रम में उपलब्ध किया गया है। NTorq 125 ड्रम वैरिएंट की कीमत 71,095 रुपये कीमत पर उपलब्ध है जबकि डिस्क वैरिएंट की कीमत 75,395 रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के आधार पर लागू हैं।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

बता दें कि टीवीएस ने पिछले साल NTorq 125 के अवेंजर्स एडिशन को लॉन्च किया था जिसमें इस स्कूटर को आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका थीम में लाया गया था। टीवीएस मोटर्स ने NTorq 125 को रेस एक्सपी एडिशन में भी बेच रही है। यह स्कूटर 83,275 रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक नई रेंज को विकसित करने के लिए हाल ही में बीएमडब्ल्यू मोटरराड से साझेदारी की है। दोनों कंपनियां साझेदारी के तहत भारत में स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक श्रृंखला के निर्माण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म का संयुक्त रूप से विकास करेंगे। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की नई श्रृंखला का निर्माण भारत में टीवीएस मोटर कंपनी की विनिर्माण सुविधाओं में किया जाएगा। इन्हें भारत में बेचने के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में भी निर्यात करने की योजना है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

बता दें कि भारत में टीवीएस और बीएमडब्ल्यू पहले से ही 310 सीसी की मोटरसाइकिलें साझेदारी के तहत एक तरह के प्लेटफॉर्म पर विकसित कर रही हैं। इस प्लेटफॉर्म पर विकसित होने वाले दोपहिया वाहनों का निर्माण टीवीएस के होसुर (तमिलनाडु) प्लांट में किया जा रहा है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

इस साझेदारी के तहत, TVS भारत और विदेशी बाजारों में बेची जाने वाली BMW G 310 R और BMW G 310 GS का निर्माण करती है और TVS के पास इसका प्रमुख Apache RR 310 सुपरस्पोर्ट मॉडल भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

नई ईवी साझेदारी इसी तरह की होने की उम्मीद है। दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी में, बीएमडब्ल्यू मोटरराड शोध और विकास के साथ-साथ तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी, जबकि टीवीएस मोटर आम ईवी प्लेटफॉर्म पर वाहनों के उत्पादन का जिम्मा संभालेगी। टीवीएस मोटर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है, और बजाज ऑटो के बाद दोपहिया वाहनों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है।

TVS Ntorq 125 स्कूटर मार्वल सुपरस्क्वाड एडिशन में हुई लाॅन्च, स्पाइडरमैन और थॉर थीम में होगी उपलब्ध

पिछले महीने टीवीएस मोटर की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। वाहन निर्माता ने नवंबर 2021 में कुल 2,57,863 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो कि नवंबर 2020 में बेचे गए 3,11,519 यूनिट के मुलाबले 17 फीसदी कम है। इस बिक्री में घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं। वहीं नवंबर 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,75,940 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में 2,47,789 यूनिट थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs ntorq 125 marvel supersquad edition launched details
Story first published: Thursday, December 16, 2021, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X