TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

दिग्गज बाइक निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) आज एक ग्लोबल कंपनी के रूप में जानी जाती है। मौजूदा समय में कंपनी 70 से ज्यादा देशों में अपने दोपहिया और तीनपहिया वाहनों को बेच रही है। अपने कारोबार को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है। हाल ही में टीवीएस मोटर ने दक्षिण अफ्रीकी देशों में अपने कारोबार के विस्तार के लिए ETG लोजिस्टिक्स के साथ हाथ मिलाया है।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

ETG लोजिस्टिक्स एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो 48 से अधिक देशों में कई तरह के उद्योग में विशेषज्ञता रखती है। इस साझेदारी के तहत ETGL दक्षिण अफ्रीका में TVS मोटर कंपनी के लिए 30 डीलरशिप संचालित करेगी। कंपनी जोहान्सबर्ग में असेंबली सेट-अप और प्रशिक्षण केंद्र के साथ सेल्स, सर्विस, स्पर्स और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के लिए टीवीएस मोटर का समर्थन करेगी।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

टीवीएस मोटर कंपनी दक्षिण अफ्रीका में TVS Apache सीरीज, TVS HLX सीरीज, TVS NTORQ 125 और TVS Duramax Cargo जैसे उत्पाद लॉन्च करेगी। प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रृंखला, टीवीएस अपाचे, ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और वैश्विक पसंदीदा, टीवीएस एचएलएक्स, व्यक्तिगत आवागमन और वाणिज्यिक डिलीवरी सेगमेंट दोनों के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। टीवीएस एनटॉर्क 125 स्टाइलिश डिजाइन और ब्लूटूथ फीचर के साथ एक आकर्षक स्कूटर होगी। वहीं, थ्री-व्हीलर ड्यूरामैक्स कार्गो डिलीवरी की जरूरतों के लिए एक किफायती वाहन होगा।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

टीवीएस मोटर ने अगस्त 2021 में हुई कुल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार, बीते अगस्त महीने में टीवीएस ने कुल 2,90,694 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो अगस्त 2020 की 2,87,398 यूनिट की तुलना में 1.15 फीसदी अधिक है। कंपनी ने अगस्त 2021 की बिक्री में मामूली बढ़त हासिल की है। इस बिक्री में कंपनी के दोपहिया और तीनपहिया, दोनों वाहन शामिल हैं।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 2,74,313 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें कंपनी ने 1,79,999 दोपहिया वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा है, जबकि 94,314 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है। दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 17.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर दोपहिया वाहनों के निर्यात में 60.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

तीनपहिया वाहनों की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 768 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। जबकि बीते साल अगस्त माह में 713 यूनिट वाहनों की बिक्री की गई थी। इस साल अगस्त माह में तीनपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 7.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

तीनपहिया वाहनों के निर्यात की बात करें तो बीते माह TVS Motor ने 15,613 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कुल 9,459 यूनिट वाहनों को निर्यात किया गया था। अगस्त 2021 में कंपनी ने तीनपहिया वाहनों के निर्यात में 65.06 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

TVS Motor दक्षिण अफ्रीका में खोलेगी 30 नए डीलरशिप, ETGL लाॅजिस्टिक्स से की साझेदारी

कंपनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब अपनी नई TVS Apache RR 310 को बाजार में उतार दिया है। बता दें कि इस बाइक को 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी जल्द ही इस बाइक की बुकिंग शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor to open 30 new dealership in south africa partnered with etgl logistics
Story first published: Tuesday, September 7, 2021, 20:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X