TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123% की बढ़त

टीवीएस मोटर ने मार्च 2021 की बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं, पिछले महीने कंपनी ने कुल 3.22 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि मार्च 2020 के 1.44 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इसमें 123 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, बाइक सेगमेंट में 136 प्रतिशत की बढ़त व स्कूटर सेगमेंट में 206 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

बात करें दोपहिया वाहन की तो कंपनी ने मार्च 2021 में 307,437 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल मार्च में 133,988 यूनिट थी, इसमें 130% की बढ़त दर्ज की गयी है। घरेलू बाजार में 202,155 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है और मार्च 2020 के 94,103 यूनिट के मुकाबले 115 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

इसमें 157,294 यूनिट बाइक शामिल है जो कि पिछले मार्च 66,673 यूनिट रही थी, इसमें 136% की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो मार्च में 104,513 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 34,191 यूनिट के मुकाबले 206% की बढ़त दर्ज की गयी है।

MOST READ: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानेंMOST READ: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो मार्च में 119,422 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि मार्च 2020 के 50,197 यूनिट के मुकाबले 138% की बढ़त दर्ज की गयी है। दोपहिया एक्सपोर्ट ने 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है और मार्च में 105,282 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं और इसमें 164% की बढ़त दर्ज की गयी है।

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने इसका श्रेय अंतरराष्ट्रीय बाजार में बाइक की बढ़ती मांग को दिया है। वहीं तिपहिया की बिक्री में 42% की बढ़त दर्ज की गयी है जो कि मार्च 2020 के 10,751 यूनिट के मुकाबले 15,246 यूनिट की बिक्री की गयी है। तिपहिया की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ रही है।

MOST READ: टीवीएस स्टार सिटी प्लस नए डुअल-टोन रंग में हुई लॉन्च, इतनी है कीमतMOST READ: टीवीएस स्टार सिटी प्लस नए डुअल-टोन रंग में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले साल के आखिरी तिमाही में 5.90 लाख यूनिट की बिक्री की गयी थी और इस तिमाही में 8.87 लाख यूनिट की बिक्री की गयी है। वहीं तिपहिया सेगमेंट 0.43 लाख यूनिट के मुकाबले इस तिमाही बिक्री 0.41 लाख यूनिट रही है।

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस वर्तमान में अफ्रीका, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्य व लैटिन अमेरिका सहित कुल 60 देशों में अपने वाहनों की बिक्री करती है। इसके साथ ही कंपनी यूरोप के अन्य बाजारों व उत्तरी अमेरिका में उतरने की योजना बना रही है और जल्द ही नए बाजारों में कदम रखने वाली है।

MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखेंMOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

TVS Motor Sales March 2021: टीवीएस मोटर ने मार्च में बेचे 3.22 लाख यूनिट वाहन, बिक्री में 123 % प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस लगातार भारत में भी अपने मॉडलों को अपडेट कर रही है, हाल ही में नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी व नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस को भारत में लॉन्च किया गया है, इस माध्यम से कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Sales March 2021: Sales Grew By 123%. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X