टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

टीवीएस मोटर ने जून की मासिक बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने 2021 में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,51,886 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,98,387 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। जून 2021 में 2,38,092 यूनिट्स की बिक्री के साथ अकेले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि जून 2020 में 1,91,076 की बिक्री की गई थी।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

टीवीएस मोटर्स की बिक्री का अधिकांश हिस्सा मोटरसाइकिल की बिक्री से आता है। कंपनी ने जून 2020 में 84,401 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले, जून 2021 में 1,46,874 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। हालांकि, स्कूटर बिक्री जून 2020 में 65,666 यूनिट से गिरकर जून में 54,595 यूनिट रह गई।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2021 में 1,45,413 यूनिट की रही, जो जून 2020 में 1,44,817 यूनिट थी। जून 2021 में 13,794 इकाइयों की बिक्री के साथ टीवीएस की तिपहिया वाहनों की बिक्री में 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जून 2020 में 7,311 यूनिट थ्री-व्हीलर बेचे गए थे।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

टीवीएस मोटर कंपनी के निर्यात की बात करें, तो जून 2021 में 1,06,246 यूनिट के निर्यात के साथ, जून 2020 में निर्यात की गई 53,123 यूनिट की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। निर्यात बाजारों में मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन कंटेनर उपलब्धता में कमी समग्र निर्यात को प्रभावित कर रही है।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

जून 2021 में दोपहिया वाहन निर्यात ने 92,679 यूनिट का योगदान था। यह आंकड़ा जून 2020 में विदेशी बाजारों में निर्यात किये गए 46,259 यूनिट दोपहिया वाहनों के मुकाबले 100 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, अप्रैल 2021 से जून 2021 तक, टीवीएस के 6.19 लाख यूनिट दोपहिया वाहन बेचे गए जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) की इसी अवधि में 2.55 लाख यूनिट वाहन बेचे गए थे।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

कंपनी के तिपहिया वाहनों ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 39,000 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्तीय वर्ष 20-21 की पहली तिमाही में 12 हजार यूनिट तिपहिया वाहन बेचे गए थे।

टीवीएस ने जून में की 2.50 लाख वाहनों की बिक्री, सेल्स में 27% का इजाफा

टीवीएस मोटर्स अपने वैश्विक पदचिन्ह को भी बढ़ा रही है। कंपनी ने हाल ही में खाड़ी देश इराक में अपने नए रिटेल शोरूम का उद्घाटन किया है। टीवीएस मोटर के इराकी पोर्टफोलियो में टीवीएस एक्सएल 100 मोपेड, एचऐलएक्स 150 और मैक्स 125 जैसी कम्यूटर मोटरसाइकिल शामिल है। वहीं स्कूटर्स में जुपिटर, वेगो, स्कूटी पेप प्लस, एनटॉर्क 125 और तिपहिया वाहन में टीवीएस किंग डीलक्स शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor sales June 2,51,886 units details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 2, 2021, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X