TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार करेगी एक अलग ब्रांड, जानें क्यों

TVS Motor वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक वाहन के व्यापार को बढ़ाने के लिए इसे एक नए ब्रांड के तहत बेचने वाली है। TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए एक नई सब्सिडरी स्थापित करने वाली है, इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसके माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन के बिजनेस का ग्लोबल रूप से विस्तार किया जा सकेगा।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में टीवीएस इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहैत है जिस वजह से एक अलग ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करना चाहती है। कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए इजाजत दे दी है, हाल ही में टीवीएस ने इस बात की जानकारी दी है। वर्तमान में कंपनी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री करती है जिसे जनवरी 2020 में लाया गया था।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री देश के 33 शहरों में की जाती है। आईसी इंजन वाले वाहन की उपलब्धता के मुकाबले यह बेहद कम है और ऐसे में कंपनी इसमें विस्तार करने की योजना लेकर आई है। टीवीएस के अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में कंपनी द्वारा कई नए उत्पाद लाये जायेंगे, यह सब्सिडरी इस बिजनेस को आसान व विस्तार करने की छूट प्रदान करेगा।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

हाल ही में कंपनी ने टाटा पॉवर से भी हाथ मिलाया है। टीवीएस मोटर भी अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार करने में जुट गई है। टाटा पॉवर से समझौता के तहत, दोनों कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करेंगी। वहीं टीवीएस मोटर के चुनिंदा जगहों पर सोलर पॉवर तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

टीवीएस का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तृत नेटवर्क तैयार करना है। दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए रेगुलर एसी चार्जिंग और डीसी फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क स्थापित करेंगी। इसके साथ ही नए इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर भी जोर दिया जाएगा ताकि कंपनी अपनी पकड़ भी बना सके।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

वहीं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी ग्राहकों को टाटा पॉवर द्वारा टीवीएस मोटर ग्राहक कनेक्ट ऐप और टाटा पॉवर ईजेड चार्ज ऐप के माध्यम से चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच प्रदान की जाएगी। यह चार्जिंग स्टेशन उन 25 इलाकों में भी लगाए जाएंगे जहां टीवीएस ने आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में, टीवीएस ई-स्कूटर दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, हैदराबाद, सूरत, विजाग, जयपुर और अहमदाबाद में उपलब्ध हैं।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

टीवीएस मोटर ने घोषणा की थी कि कंपनी अगले दो-तीन साल में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई रेंज पेश करेगी। कंपनी इन वाहनों को 5kW से 25kW क्षमता की रेंज में उतारेगी। कंपनी ने दावा किया है कि वह अगले दो साल में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट कई नई कंपनियों ने प्रवेश किया है।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

इसके साथ ही पहले से स्थापित कंपनियां जैसे हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इस क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। वहीं कैब सर्वस प्रदान करने वाली ओला भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में उतर चुकी है और जल्द ही इलेक्ट्रिक कार भी लाने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी में से एक टीवीएस अपने आप को पीछे नहीं रखना चाहती है।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

बात करें कंपनी के एकमात्र स्कूटर टीवीएस आईक्यूब की तो इसकी बिक्री अच्छी चल रही है और अपने सेगमेंट की बजाज चेतक को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में कंपनी आक्रामक रूप से इसका प्रचार प्रसार करेगी तो बिक्री में और भी उछाल आ सकता है, कंपनी ने अगले कुछ महीनों में टीवीएस आई क्यूब का अपग्रेड भी लाने वाली है।

TVS Motor इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगी तैयार करेगी एक अलग ब्रांड

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस मोटर सहित पूरे इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ है अब तक कई राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति ला चुके हैं और कई राज्य जल्द ही लाने वाले हैं। ऐसे में टीवीएस को इलेक्ट्रिक वाहनों को एक नई पहचान देकर इस मौके को जरुर भुनाना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor new subsidiary for electric vehicles details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X