TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच वाहन कंपनियों ने मई की सेल्स रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है। दिग्गज दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने भी मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने मई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 1,66,889 वाहनों की बिक्री की। जबकि कंपनी ने मई 2020 में कुल 58,906 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में इस साल मई महीने में TVS की बिक्री में 183 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

वहीं इस साल अप्रैल महीने की तुलना में मई में कंपनी की बिक्री कम हुई है। अप्रैल 2021 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 2,38,983 वाहनों की बिक्री की। आंकड़ों से पता लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बिक्री पर असर पड़ा है।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

टीवीएस टू-व्हीलर सेल्स

रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि उसने मई 2021 में कुल 1,54,416 यूनिट्स टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री की है जिसमे बाइक और स्कूटर शामिल हैं। वहीं कंपनी ने पिछले साल मई में 56,218 यूनिट्स की बिक्री की थी।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने मई 2021 में 1,25,188 मोटरसाइकिल और 19,627 स्कूटर की बिक्री की है। जबकि पिछले साल मई में 26,772 यूनिट्स बाइक और 16,120 यूनिट्स स्कूटर की बिक्री की गई थी।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय सेल्स

साल-दर-साल के आधार पर भी टीवीएस को अंतरराष्ट्रीय सेल्स में भारी लाभ हुआ है। कंपनी ने मई 2021 में कुल 1,14,674 यूनिट्स वाहनों को बाहर एक्सपोर्ट किया। जबकि मई 2020 में केवल 17,707 वाहन एक्सपोर्ट किये गए थे। कंपनी ने मई 2021 में भारत से 1,02,332 यूनिट्स टू-व्हीलर का निर्यात किया जो पिछले साल मई महीने में केवल 15,151 यूनिट्स ही थे।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

थ्री-व्हीलर सेल्स

तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी कंपनी ने बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने मई 2021 में 12,473 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जबकि मई 2020 में 2,688 यूनिट्स वाहनों की ही बिक्री हुई थी।

TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने कहा, "कई राज्यों में लॉकडाउन की वजह से घरेलू बिक्री कम हुई लेकिन खुदरा बिक्री आपूर्ति से ज्यादा बनी रही। हमें उम्मीद है कि बाजार के दोबारा खुलने के साथ फिर से मांग बढ़ेगी।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor May vehicle sales 1,66,889 units. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X