इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

बीते दिन ही स्कूटर एवं बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक TVS Raider 125 को लॉन्च करके 125cc सेगमेंट में कदम रखा है। अब TVS Motor Company ने घोषणा की है कि कंपनी ने यूरोप के लिए e-Bike बनाने के लिए स्विस e-Bike निर्माता कंपनी EGO Movement के साथ साझेदारी की है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

TVS Motor की इस सौदे में सबसे अधिक दिलचस्पी है, जिसका लक्ष्य अपने वैश्विक पदचिह्न को बढ़ाना है, जिसमें विशेष रूप से स्थापित बाजार शामिल हैं। यह यूरोप में TVS Motor का दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले कंपनी ने तत्कालीन दिवालिया ब्रिटिश कंपनी Norton Motorcycles का अधिग्रहण किया था।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

EGO Movement के साथ TVS Motor आकांक्षात्मक उत्पादों की एक श्रृंखला बनाना चाहती है जो स्थिरता के लोकाचार पर निर्मित हों। आपको बता दें कि EGO Movement जर्मनी, लिकटेंस्टीन और स्विट्जरलैंड में अपने ई-बाइक उत्पादों को बेचती है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

TVS Raider 125 की बात करें तो कंपनी ने बीते दिन ही इस बाइक को भारती बाजार में 77,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इस बाइक को दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को कुल चार कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फिएरी यलो में पेश किया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

TVS Raider 125 को आधुनिक डिजाईन दिया गया है जो कि युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके सामने हिस्से में हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जिसमें एलईडी एलईडी लाइटिंग व स्प्लिट एलईडी डीआरएल दिया गया है। इसके पीछे में एलईडी टेललाइट दिया गया है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस हैंडलबार, डुअल टोन फ्रंट मडगार्ड, क्रैश प्रोटेक्टर, इंजन सम्प गार्ड, स्प्लिट सीट, ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट, साड़ी गार्ड, 17 इंच के पहिये और हैलोजन टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप मॉडल में 5 इंच टीएफटी स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्रांड की स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड तकनीक दिया गया है। वहीं लोवर वैरिएंट में नेगेटिव एलसीडी यूनिट दिया गया है। इन दोनों में कई ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इंजन साइड स्टैंड कट ऑफ इंडिकेटर, टाइम, टैकोमीटर, माइलेज और फ्यूल रेंज दिखाता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

इसके टीएफटी डिस्प्ले को टीवीएस के एक एप्लीकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इसमें Turn-by-turn नेविगेशन, वौइस् असिस्टेंस, कॉल मैनेजमेंट, मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल असिस्टेंस और डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड, अब TVS Motor ने इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

TVS Raider 125 में 124.8सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर/आयल कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000rpm पर 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक में दो राइड मोटर पावर व ईको मिलते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor invests in swiss e bike company ego movement details
Story first published: Friday, September 17, 2021, 16:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X