TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने घोषणा की है कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में एनटॉर्क 125 (Ntorq 125) स्कूटर की 1 लाख यूनिट्स बिक्री पूरी कर ली है। मौजूदा समय में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्ट फीचर वाले NTorq 125 स्कूटर BS-6 मॉडल की बिक्री कर रही है।

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

TVS Motors वर्तमान में दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और आसियान (ASEAN) के 19 से ज्यादा देशों में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है। कंपनी ने NTorq 125 को 2018 में लॉन्च किया था। समय के साथ कंपनी ने इस स्कूटर को कई आधुनिक फीचर्स का अपडेट दिया। TVS NTorq 125 अपनी परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है।

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

इस अवसर पर, टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ, श्री केएन राधाकृष्णन ने कहा, "हमें खुशी है टीवीएस एनटॉर्क 125 ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1 लाख बिक्री को पार किया है। लॉन्च के बाद से ही यह स्कूटर वैश्विक स्तर पर युवा ग्राहकों के बीच पसंदीदा टू-व्हीलर बन गई। स्कूटर का आकर्षक डिजाइन, कनेक्टेड तकनीक और बेहतर प्रदर्शन TVS ब्रांड के अनुभव की पहचान है।"

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

TVS NTorq के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीवीएस एनटॉर्क का 3डी लोगो दिया गया है।

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

इंजन की बात की जाए तो इस स्कूटर में 124.8cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 9.25 Bhp पॉवर और 10.5 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्राॅलिक सस्पेंशन दिया गया है।

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

टीवीएस एनटॉर्क एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टीवीएस एनटॉर्क के मुकाबले में Yamaha Ray ZR, Aprilia Storm 125 और Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर उपलब्ध हैं। Hero Maestro Edge के स्टेल्थ एडिशन को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है।

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

भारत में TVS NTorq 125 को दो वैरिएंट्स डिस्क और ड्रम में उपलब्ध किया गया है। NTorq 125 ड्रम वैरिएंट की कीमत 71,095 रुपये कीमत पर उपलब्ध है जबकि डिस्क वैरिएंट की कीमत 75,395 रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के आधार पर लागू हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor completes 1 lakh international sales milestone of NTorq 125 details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 17, 2021, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X