TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

TVS Motor Company ने अगस्त 2021 में हुई कुल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार बीते माह TVS Motor ने कुल 2,90,694 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। वहीं अगस्त 2020 से तुलना करें तो TVS ने बीते साल 2,87,398 यूनिट्स को बेचा था। इस बिक्री में कंपनी के दो-पहिया और तीन-पहिया दोनों वाहन शामिल हैं।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 2,74,313 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है, जिसमें कंपनी ने 1,79,999 दो-पहिया वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा है, जबकि 94,314 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों में भेजा है। जहां दो-पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 17.56 प्रतिशत की गिरावट आई है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

वहीं दूसरी ओर दो-पहिया वाहनों के निर्यात में 60.16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि बीते साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 2,77,226 यूनिट दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी और इस साल इनकी बिक्री में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

वहीं तीन-पहिया वाहनों की बात करें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 768 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। जबकि बीते साल अगस्त माह में कंपनी ने 713 यूनिट वाहनों को बेचा था। इस साल अगस्त माह में तीन-पहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 7.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

इसके अलावा तीन-पहिया वाहनों के निर्यात की बात करें तो बीते माह TVS Motor ने 15,613 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों में भेजा है। जबकि बीते साल अगस्त माह में कुल 9,459 यूनिट वाहनों को निर्यात किया गया था। अगस्त 2021 में कंपनी ने तीन-पहिया वाहनों के निर्यात में 65.06 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब अपनी नई 2021 TVS Apache RR 310 को बाजार में उतार दिया है। बता दें कि कंपनी ने नई Apache RR 310 को 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही इस बाइक की बुकिंग शुरू करने वाली है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

नई Apache RR 310 में 312.7 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 33.5 बीएचपी की पॉवर और 27.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स व स्लिप असिस्ट क्लच के साथ आता है। इसमें चार राइडिंग मोड - ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन का विकल्प दिया गया है और इसके अनुसार इंजन और सस्पेंसन में बदलाव होता है।

TVS Motor ने बीते माह बेचे 2,90,694 यूनिट्स वाहन, बिक्री में आई सिर्फ 1.15 प्रतिशत की बढ़त

इस बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने USD forks व पीछे mono-shock सेटअप दिया गया है, जो कि अब दोनों तरफ एडजस्ट सुविधा के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक व स्टैण्डर्ड रूप से dual-channel ABS दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor company sales august 290694 units 1 15 percent growth details
Story first published: Thursday, September 2, 2021, 14:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X