TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor Company ने इराक में अपने वैश्विक रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार किया है। TVS Motor ने डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर रीताज इंटरनेशनल जनरल ट्रेड के साथ बगदाद में एक नया शोरूम खोला है। यह शोरूम 500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसका बिल्ट-अप एरिया 840 वर्ग मीटर है।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

यह शोरूम इस क्षेत्र में TVS के लिए अपनी तरह की पहली फैसिलिटी होगी। दोपहिया और तिपहिया वाहनों के अलावा यह स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक भी करेगा और इसमें एक सर्विस फैसिलिटी भी शामिल होगी। कंपनी बाजार में दो उत्पाद भी लॉन्च करेगी।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

इन उत्पादों में कम्यूटर मोटरसाइकिल TVS Star HLX 150 और TVS King Deluxe Plus थ्री-व्हीलर शामिल हैं। आपको बता दें कि TVS Motor Company इराक में साल 2016 से मौजूद है और वहां दो और तिपहिया दोनों तरह के वाहन बेच रही है।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

रितज इंटरनेशनल जनरल ट्रेड साल 2017 से कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर रहा है। कंपनी के देश भर में 41 टचपॉइंट हैं। इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के एग्जीक्यूटिव वीपी-इंटरनेशनल बिजनेस, आर दिलीप ने इसके बारे में जानकारी दी है।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

उन्होंने कहा कि "बगदाद में इस मार्की 3S शोरूम के उद्घाटन के साथ इराक में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए हमें खुशी हो रही है। स्टोर का रणनीतिक स्थान, साथ ही साथ एंड-टू-एंड सर्विस और अतिरिक्त समर्थन, ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने में मदद करेगा।"

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

आपको बता दें कि मौजूदा समय में TVS Motor के इराकी पोर्टफोलियो में TVS XL100 मोपेड, HLX 150 और Max 125 जैसी कम्यूटर मोटरसाइकिल, Jupiter, Wego, Scooty Pep+, NTorq 125 स्कूटर और तिपहिया TVS King Deluxe शामिल हैं।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

बता दें कि हाल ही में TVS Motor और सुंदरम क्लेटन लिमिटेड ने भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित अपने कर्मचारियों की मदद के लिए बड़ा आदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की थी कि वह कोरोना पीड़ित कर्मचारियों के इलाज का खर्च उठाएगी।

TVS Motor Company ने इराक में खोला एक नया शोरूम, अपनी वैश्विक पकड़ को किया मजबूत

इसके अलावा अगर कर्मचारी की कोरोना से मौत होती है तो कंपनी कर्मचारी के परिवार को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी। टीवीएस ग्रुप ने कर्मचारियों की मदद के लिए फैमिली वेलफेयर फंड बनाने की घोषणा की है। इस कोष से कर्मचारियों के आश्रितों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company Inaugurates New Showroom In Iraq Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 16:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X