TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS Motor Company की एंट्री लेवल स्कूटर रेंज TVS Scooty भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय स्कूटर रेंज है। यह TVS Motor के स्कूटर्स की सबसे किफायती रेंज है। TVS Scooty रेंज में कंपनी दो स्कूटर बेच रही है, जिसमें TVS Scooty Pep Plus और TVS Scooty Zest 110 बेच रही है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

अब कंपनी ने जानकारी दी है कि TVS Motor Company ने अपनी TVS Scooty रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। आपको बता दें कि TVS Scooty रेंज भारतीय बाजार में तीन दशकों से अधिक समय से भारत में महिलाओं की मोबिलिटी का एक बेहतरीन विकल्प है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

अपने लॉन्च के बाद से TVS Scooty रेंज ने भारतीय महिलाओं की उभरती जरूरतों को पूरा करके एक प्रतिष्ठित यात्रा को पूरा किया है। TVS Scooty ने हर कदम पर अपने उपभोक्ता के विकास का मिलान किया है। इसी के चलते आज यह स्कूटर रोजमर्रा के यात्रियों के लिए एक आदर्श वाहन है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

बता दें कि मौजूदा समय में TVS Scooty Pep Plus को कंपनी दो वैरिएंट विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है। जहां इसके TVS Scooty Pep Plus Glossy वैरिएंट को 52,915 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा रहा है, वहीं Scooty Pep Plus Matte Edition को 54,735 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

TVS Scooty Pep Plus में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इस किफायती स्कूटर में BS6 उत्सर्जन आधारित 87.8cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया जाता है। Scooty Pep Plus का यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 5.43 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 6.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी डीआरएल, हैलोजन हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ईज़ी-सेंटर स्टैंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। Scooty Pep Plus को कंपनी कुल 7 कलर ऑप्शन- Nero Blue, Frosted Black, Princess Pink, Revving Red, Glittering Gold, Aqua Matte और Coral Matte में बेच रही है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

वहीं दूसरी ओर TVS Scooty Zest 110 की बात करें तो इस स्कूटर को भी कंपनी दो वैरिएंट में बेच रही है। जहां Scooty Zest 110 के मैट सीरीज को 65,366 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं इसके ग्लॉसी सीरीज को 66,627 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

TVS Scooty Zest 110 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ BS6 उत्सर्जन वाला 110cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7.81 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.8 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

TVS Scooty स्कूटर रेंज की 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी, 30 सालों से बेचा जा रहा है यह स्कूटर

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Scooty Zest 110 में 3डी लोगो, बेज इंटीरियर पैनल, डुअल-टोन सीट, एलईडी डीआरएल और अंडरसीट स्टोरेज लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 19-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और डुअल लगेज हुक के अलावा एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor company crosses 50 lakh units milestone for scooty range details
Story first published: Tuesday, October 26, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X