TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

टीवीएस की सितंबर बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है और कंपनी की एक्सएल सुपर पिछले महीने बिक्री में पहले नंबर पर रही है, इसके बाद जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, स्पोर्ट रही है। कुछ मॉडल्स की बिक्री में कमी आई है लेकिन अधिकतर मॉडल की बिक्री अच्छी रही है, कंपनी के आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री अच्छी रही है।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

टीवीएस एक्सएल सुपर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है जिसकी सितंबर महीने 61,664 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 68,929 यूनिट के मुकाबले 11 प्रतिशत कम है। यह लंबे समय से पहले स्थान पर बनी हुई है, कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट के साथ लाया था और उसके बाद इसकी बिक्री थोड़ी बेहतर हुई थी।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

इसके बाद कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर दूसरे स्थान पर रही है जिसकी पिछले महीने 56,339 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल इस स्कूटर की 56,085 यूनिट बेचीं गयी थी। कंपनी इसके 110सीसी व 125सीसी वर्जन की बिक्री कर रही है, नए 125सीसी मॉडल को लाये जाने के बाद इसकी बिक्री में वृद्धि के अनुमान लगाये जा रहे हैं। अब आने वाले महीनों में देखना होगा कि इसमें कितनी वृद्धि होती है।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

इसके बाद टीवीएस की एक और लोकप्रिय रेंज अपाचे रही है जिसके तहत कई मॉडल बेचीं जाती है। अपाचे की सितंबर महीने में 40,661 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 37,788 यूनिट के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। बिक्री में इसके बाद एनटार्क रही है जिसकी पिछले महीने 29,452 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

टीवीएस की स्पोर्ट की सितंबर महीने में 14,650 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल सितंबर के 14,142 यूनिट के मुकाबले इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके बाद इस लिस्ट में रेडान रही है जिसकी पिछले महीने 13,296 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के 12,859 यूनिट के मुकाबले 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। इसके बाद स्टार सिटी रही है जिसकी पिछले महीने 8766 यूनिट रही है।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

टीवीएस पेप+ 7259 यूनिट की बिक्री की गयी है, रेडर की 7057 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद कंपनी की जेस्ट स्कूटर रही है जिसकी सितंबर महीने में 3837 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर रही है जिसकी पिछले महीने 766 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 7 यूनिट के मुकाबले बेहतरीन है।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

आखिरी स्थान पर कंपनी की टीवीएस अपाचे आरआर 310 रही है जिसकी पिछले महीने 337 यूनिट बेचीं गयी है। टीवीएस मोटर ने सितंबर 2021 की दोपहिया वाहन बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते महीने 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 3,32,511 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 3,13,332 वाहनों की बिक्री की थी।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

टीवीएस बाइक्स के घरेलू बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में 2,44,084 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल सितंबर में 2,41,762 यूनिट बाइक और स्कूटर बेचे गए थे। टीवीएस वाहनों के निर्यात को देखा जाए तो, सितंबर 2021 में 1,02,259 यूनिट के निर्यात के साथ कंपनी के कुल निर्यात में 20% की वृद्धि दर्ज की, जबकि सितंबर 2020 में भारत से 85,163 यूनिट वाहन निर्यात किये गए थे।

TVS Sales September 2021: एक्सएल सुपर, जुपिटर, अपाचे, एनटार्क, रेडान, आईक्यूब

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस की बिक्री अच्छी चल रही है, अन्य कंपनियों की गिरावट की तुलना में कंपनी की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। इसका बड़ा श्रेय लगातार अपडेट को भी जाता है, टीवीएस अपने उत्पादों को नए अपडेट के साथ लाते रहती है। साथ ही हर महीने अपने वाहनों पर आकर्षक छूट प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs model wise sales september xl super jupiter apache torq details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X