TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस ने अपने पॉपुलर जुपिटर स्कूटर को इंटेलीगो फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। टीवीएस जुपिटर इंटेलीगो को 72,347 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। बता दें की यह फीचर टीवीएस जुपिटर के टॉप डिस्क वैरिएंट, जेडएक्स के साथ लाया गया है। टीवीएस इंटेलीगो एक स्टॉप एंड स्टार्ट फीचर है जो स्कूटर के आईडल रहने पर इंजन को बंद कर देता है और क्लच दबाते ही उसे स्टार्ट कर देता है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस का कहना है की इस फीचर से स्कूटर फ्यूल की बचत करेगी और लंबे ट्रिप के दौरान काफी फ्यूल की बचत से माइलेज भी बढ़ेगी। जुपिटर इंटेलीगो को स्टारलाइट और रॉयल वाइन रंग विकल्प में उतारा गया है। स्कूटर में इस फीचर को ऑन और ऑफ करने की सुविधा भी दी गई है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

बता दें कि टीवीएस जुपिटर इंटेलीगो में एलईडी हेडलैंप, मोबाइल चार्जर, 2-लीटर का ग्लोव बॉक्स, 21-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर में सस्पेंशन सेटअप को एडजस्ट करने का भी फीचर दिया गया है जिससे अपने कम्फर्ट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस जुपिटर इंटेलीगो में 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनीदावा करती है कि बीएस6 टीवीएस जुपिटर पुराने मॉडल से 15 प्रतिशत अधिक फ्यूल की बचत करती है, साथ ही यह पहले से अधिक स्टेबल और मजबूत है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2021 की आधिकारिक बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमे कंपनी ने बताया है कि उसने जनवरी, 2021 में 2,94,596 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री की है। यह जनवरी 2020 की बिक्री से 34 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि जनवरी 2020 में कंपनी ने 2,20,439 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

वहीं टीवीएस थ्री-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में 12,553 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल जनवरी में 14,481 थ्री-व्हीलर बेचे गए थे। वार्षिक आंकड़ो को देखें तो थ्री-व्हीलर सेल्स में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में अपनी अपाचे सीरीज बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने अपनी अपाचे सीरीज की कीमत में 1,520 रुपये से 3,000 रुपये तक की इजाफा किया है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

कंपनी अपाचे सीरीज में अपाचे आरटीआर 160,अपाचे आरटीआर 180, अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 200 4वी, अपाचे आरटीआर 310 की बिक्री कर रही है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को बेंगलुरु के बहार लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही टीवीएस आईक्यूब को दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च करने वाली है।

TVS Jupiter Launched With IntelliGO Feature: टीवीएस जुपिटर इंटेलिगो फीचर के साथ हुई लाॅन्च, जानें कीमत

टीवीएस आईक्यूब को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की पहली परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक और एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Jupiter ZX disk launched with intelligo feature price specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 2, 2021, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X