TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानिए आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

हाल ही में टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) स्कूटर को लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लाई गई है। भारतीय बाजार में 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस जुपिटर का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) से है। यहां हम आपको बताएंगे दोनों स्कूटरों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की तुलना ताकि आप अपने लिए एक बेहतर स्कूटर चुन सकें। आइये जानते हैं।

TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

इंजन

  • टीवीएस जुपिटर 125 में 124.8 सीसी का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7000 आरपीएम पर 9.1 बीएचपी का पॉवर और 5500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

    वहीं सुजुकी एक्सेस में 125 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पॉवर और 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

    TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

    ट्रांसमिशन

    • टीवीएस जुपिटर 125 में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
    • सुजुकी एक्सेस 125 में CVT गियरबॉक्स मिलता है।
    • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

      डायमेंशन

      • टीवीएस जुपिटर 125 में 1852 mm की लंबाई, 1275 mm का व्हीलबेस, 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 790 mm लंबी सीट, 765 mm का सीट हाइट और 380 mm का फ्रंट लेग बेस मिलता है।
      • सुजुकी एक्सेस 125 में 1,870 mm की लंबाई, 1,265 mm का व्हील बेस, 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 773 mm का सीट हाइट दिया गया है।
      • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

        वजन

        • टीवीएस जुपिटर 125 का कुल वजन 108 kg है।
        • वहीं, सुजुकी एक्सेस 125 का कुल वजन अलॉय डिस्क और अलॉय ड्रम वेरिएंट के लिए 103 किलोग्राम और स्टील ड्रम वेरिएंट के लिए 104 किलोग्राम है।
        • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

          ब्रेकिंग

          • टीवीएस जुपिटर 125 के फ्रंट में 220 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। पीछे 130 mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है।
          • सुजुकी एक्सेस 125 में सामने डिस्क या ड्रम ब्रेक और पीछे केवल ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है।
          • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

            फ्यूल टैंक

            • टीवीएस जुपिटर 125 में 5.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
            • सुजुकी एक्सेस 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
            • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

              स्टोरेज

              • टीवीएस जुपिटर 125 में 33 लीटर के अंडर सीट स्टोरेज के साथ 2 लीटर का फ्रंट ग्लोव बॉक्स दिया गया है।
              • सुजुकी एक्सेस 125 में 21.8 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।
              • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

                सस्पेंशन

                • टीवीएस जुपिटर 125 में सामने हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड सस्पेंशन यूनिट लगाया गया है। इसे तीन स्टेप में एडजस्ट किया जा सकता है।
                • सुजुकी एक्सेस 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन यूनिट दिया गया है।
                • TVS Jupiter 125 या Suzuki Access 125: जानें आपके लिए कौन सी स्कूटर है बेहतर

                  कीमत

                  • भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 को 73,400 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 81,300 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
                  • वहीं, सुजुकी एक्सेस 125 भारतीय बाजार में 73,400 रुपये से लेकर 78,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs jupiter 125 vs suzuki access 125 price features specs comparison details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X