TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS Motor Company ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में एक नई स्कूटर TVS Jupiter 125 को जोड़ा है। कंपनी ने बीते दिन ही इस स्कूटर को 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। TVS Motor ने अपनी इस नई 125cc स्कूटर को एक नए डिजाइन और कई फीचर्स के साथ पेश किया है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

वैसे तो कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 125cc सेगमेंट में TVS Ntorq 125 मौजूद है, लेकिन यह प्रीमियम स्कूटर है। वहीं कंपनी ने Jupiter 125 को Ntorq 125 के नीचे रखा है। बाजार में नई Jupiter 125 का मुकाबला मुख्य रूप से Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होने वाला है। यहां हम नई TVS Jupiter 125 की तुलना इसके सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी Honda Activa 125 से करने जा रहे हैं।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: कीमत

TVS Jupiter 125 को कंपनी ने तीन वैरिएंट- स्टील व्हील, अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक में बाजार में उतारा है। जहां इसके स्टील व्हील्स वैरिएंट की कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम है। वहीं इसके अलॉय व्हील वेरिएंट को आप 76,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट को 81,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

वहीं दूसरी ओर Honda Activa 125 की बात करें तो इस स्कूटर को भी तीन वैरिएंट- ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक में बेचा जा रहा है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 73,203 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 76,771 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं Activa 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 80,325 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: इंजन स्पेसिफिकेशन

TVS Jupiter 125 के इंजन की बात करें तो TVS Motor ने इस स्कूटर में 124.8cc, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं Honda Activa 125 में 124cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 8.18 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदन करता है। जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है कि Jupiter 125 के इंजन का पावर आउटपुट Activa 125 के थोड़ा कम है, हालांकि इसका टॉर्क अपने प्रतिद्वंद्वी से थोड़ा ज्यादा है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: प्रैक्टिकैलिटी फीचर्स

भारत में ग्राहक स्कूटर्स को इनकी प्रैक्टिकैलिटी के चलते इस्तेमाल करते हैं। TVS Jupiter 125 की प्रैक्टिकैलिटी की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी 33-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज दिया है, जोकि Honda Activa 125 के मुकाबले काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें सिर्फ 18-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 के बूट में 2 हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सस्पेंशन की ओर ध्यान दें तो यहां पर Activa 125 थोड़ा आगे चली जाती है, क्योंकि उबड़-खाबड़ सड़कों पर इसका 169 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा इफेक्टिव साबित होता है, वहीं Jupiter 125 में 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर

सस्पेंशन हार्डवेयर के मामले में TVS Jupiter 125 और Honda Activa 125 एक समान हैं। इन दोनों ही 125cc स्कूटर में थ्री-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि पिलियन पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए TVS Jupiter 125 में गैस-चार्ज मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

लेकिन हार्डवेयर की बात करें तो इस मामले में दोनों स्कूटर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं। TVS Jupiter 125 और Honda Activa 125 दोनों स्टैंडर्ड तौर पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया जाता है। हालांकिJupiter 125 में 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है जबकि Activa 125 में 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

TVS Jupiter 125 vs Honda Activa 125: फीचर्स

TVS Jupiter 125 के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और कई अन्य जानकारियों के लिए एक एलसीडी डिस्प्ले भी शामिल है। इस एलसीडी डिस्प्ले में ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और मैलफंक्शन इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

इस एलसीडी डिस्प्ले में एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, तात्कालिक फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, घड़ी, हेलमेट रिमाइंडर आदि फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा Jupiter 125 में TVS IntelliGo स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर भी हैं।

TVS Jupiter 125 कितनी बेहतर है Honda Activa 125 से, इस साल त्योहारों में आप कौन सी खरीदेंगे?

वहीं Honda Activa 125 की बात करें तो इस स्कूटर में स्पीड के लिए एनालॉग काउंटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, फ्यूल-एफिशिएंसी, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी आदि जैसी जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें ACG साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और आइडलिंग स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs jupiter 125 vs honda activa 125 comparison engine features price details
Story first published: Friday, October 8, 2021, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X