TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले बैंगलोर व उसके बाद दिल्ली में उपलब्ध कराया गया था। अब इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग को देखतें हुए टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी 20 नए शहरों में लॉन्च करने वाली है, इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद व कोलकाता जैसे शहर शामिल है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

देश में यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है जिस वजह से कई स्टार्टअप व बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही है और कई आने की तैयारी कर रही है। ऐसे में टीवीएस पहले ही आईक्यूब ला चुकी है और अपने ईवी फूटप्रिंट को लगातार बढ़ाने वाली है, हाल ही में इसकी कंपनी ने की है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

कंपनी इस वित्तीय वर्ष में 500 - 600 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है, जिसमें से अधिक हिस्से को ईवी व आगामी तकनीक व प्रोडक्ट पर उपयोग करने वाली है। इसमें से करीब 150 करोड़ रुपये का उपयोग ईवी प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा, इसमें तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

बात करें टीवीएस आईक्यूब की तो हाल ही में कंपनी ने सीईओ, केएन राधाकृषणण, ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में लॉन्च करने वाली है। इसे इस वित्तीय वर्ष के अंत में लॉन्च किया जाएगा, इस प्लांट में मुख्यतः बड़े शहर शामिल है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

टीवीएस ने सभी शहरों के नाम का खुलासा नहीं किया है। कंपनी सर्वे के बाद उन शहरों का चुनाव कर सकती है जहां इलेक्ट्रिक दोपहिया को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, इसमें बैटरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी एक जरुरी फैक्टर होगा।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

पिछले महीने टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पीछे छोड़ते हुए 355 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बजाज चेतक के महज 90 यूनिट्स ही बेचे गए हैं। टीवीएस ने अबतक आईक्यूब के 1,110 यूनिट्स की बिक्री हासिल कर ली है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

हाल ही में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,08,012 रुपये ऑनरोड है। इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1,36,077 रुपये है। लेकिन इस स्कूटर की खरीद पर फेम स्कीम और राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है।

TVS iQube New Cities Launch: टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 नए शहरों में किया जाएगा लॉन्च

कंपनी ने नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS iQube New Cities Launch Plans In New 20 Cities. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X