TVS iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) ने बीते मार्च महीने की बिक्री में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले महीने टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पीछे छोड़ते हुए 355 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बजाज चेतक के महज 90 यूनिट्स ही बेचे गए हैं। टीवीएस ने अबतक आईक्यूब के 1,110 यूनिट्स की बिक्री हासिल कर ली है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

आपको बता दें कि हाल ही में बजाज ऑटो ने चेतक की बुकिंग को रीओपन किया था और कथित तौर पर भारी मांग होने के चलते महज 48 घंटों के अंदर बुकिंग को बंद कर दिया गया था। हाल ही में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली में भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,08,012 रुपये ऑनरोड है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

इस कीमत में स्कूटर का इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन इत्यादि सब शामिल है। इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1,36,077 रुपये है। लेकिन इस स्कूटर की खरीद पर फेम (FAME) स्कीम और राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

कंपनी ने नई टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

ये स्कूटर महज 4.2 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें 2.25 kWh की क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

टीवीएस आईक्यूब स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 140 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। टीवीएस का दावा है कि यह स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही पकड़ सकती है। इस स्कूटर के साथ कंपनी 5 एम्पेयर का चार्जर देती है जिससे इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

कंपनी ने इस स्कूटर को खास SmartXonnect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें एडवांस टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है। इस स्कूटर को मोबाइल एप से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे चालक को जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्जर स्टेट्स, नेविगेशन एसिस्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, इनकमिंग कॉल/मैसेज इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं।

Tvs iQube Sales March 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पछाड़ा, मार्च में बिक गए इतने यूनिट्स

टीवीएस मोटर ने पिछले महीने कुल 3.22 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो कि मार्च 2020 के 1.44 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री के मुकाबले 123 प्रतिशत अधिक है। बाइक सेगमेंट में 136 प्रतिशत, वहीं स्कूटर सेगमेंट में 206 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS iQube March sales 355 units crosses new milestone. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X