TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

टीवीएस ने हाल ही घोषणा की है कि उन्होंने मार्च 2021 में 1 लाख यूनिट का आंकडा पार कर लिया है, कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में टीवीएस के मॉडलों की मांग में बढ़त दर्ज की गयी है जिस वजह से एक ही महीने में कंपनी यह आंकड़ा पार कर पायी है।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

टीवीएस वर्तमान में अफ्रीका, दक्षिण पूर्वी एशिया, मध्य व लैटिन अमेरिका सहित कुल 60 देशों में अपने वाहनों की बिक्री करती है। इसके साथ ही कंपनी यूरोप के अन्य बाजारों व उत्तरी अमेरिका में उतरने की योजना बना रही है और जल्द ही नए बाजारों में कदम रखने वाली है।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

बतातें चले कि कंपनी टीवीएस अपाचे, टीवीएस एचएक्सएल सीरिज, टीवीएस स्ट्राइकर सीरिज जैसे मॉडलों को एक्सपोर्ट करती है जिनकी बाहरी बाजारों में भारी मांग है। वर्तमान में टीवीएस दुनिया की सबसे वैल्यूएबल दोपहिया वाहन कंपनी है।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

हाल ही में कंपनी ने नॉर्टन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था और कंपनी अब तक की सबसे आधुनिक फैक्ट्री खोलने जा रही है। वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है और दूसरे तिमाही के मध्य में इसे खोला जा सकता है, इसके साथ ही कंपनी की एक नई शुरुआत होगी।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

टीवीएस लगातार भारत में भी अपने मॉडलों को अपडेट कर रही है, हाल ही में नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी व नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस को भारत में लॉन्च किया गया है, इस माध्यम से कंपनी नए ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

बात करें फरवरी बिक्री की तो कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीवीएम मोटर ने दोपहिया सेगमेंट में करीब 21% की बढ़ोत्तरी हासिल की है। कंपनी ने फरवरी 2021 में 2,84,581 यूनिट दोपहिया वाहन बेचें हैं।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

हीं बीते साल फरवरी माह में ही कंपनी ने 2,35,891 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने बीते माह कुल 1,95,145 यूनिट वाहनों की बिक्री की है और 15 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

TVS Export Milestone: टीवीएस ने मार्च में छुआ 1 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा, जानें

वहीं बीते साल कंपनी ने फरवरी माह में कुल 1,69,684 यूनिट दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे। वहीं कंपनी की मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 1,37,259 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 1,18,514 यूनिट बाइक्स बेची थीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company’s two-wheeler export clocks 100,000 unit milestone. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X