TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

टीवीएस मोटर्स ने शुक्रवार को Apache RTR 165 RP रेस परफॉर्मेंस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक भारत में 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। Apache RTR 165 RP बिक्री के लिए केवल 200 यूनिट ही उपलब्ध की जाएगी। कंपनी का दावा है कि TVS Apache RTR 165 रेस परफॉर्मेंस 160cc सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल बाइक है। इस बाइक को नए इंजन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है खास।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

Apache RTR 165 RP में 164.9 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व इंजन लगाया गया है जो कि 10,000 आरपीएम पर 19.2 बीएचपी का पॉवर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस ने इसे खासतौर पर रेसिंग परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया है।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

इस बाइक में नया सिलेंडर लगाया गया है जो कि इन्टेक को 35 फीसदी बढ़ाता है। इसके अलावा इंजन में ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग लगाया गया है। बाइक में 15 प्रतिशत बड़े वाल्व लगाए गए हैं जिससे इंजन का परफॉर्मेंस बढ़ गया है। इसके अलावा इंजन पिस्टन का कम्प्रेशन रेशियो को भी बढ़ाया गया है।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

Apache RTR 165 RP में रेसिंग डिकल, स्लिपर क्लच, अडजस्टिब्ल ब्रेक लीवर और क्लच, एलईडी हेडलाइट और सिग्नेचर एलईडी लाइट लगाया गया है। बाइक में रियर रेडियल टायर, रेड अलॉय व्हील्स, कस्टमाइज्ड स्टीकर, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फर्स्ट इन सेगमेंट 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Apache बाइक सीरीज में दिए जाने वाले TVS Connect App को अपडेट किया है। टीवीएस कनेक्ट ऐप में What3words फीचर को जोड़ा गया है जिससे जीपीएस नेविगेशन अब अधिक एक्यूरेट हो गया है। TVS Motor इस फीचर को अपने मॉडल्स में लाने वाली पहली भारतीय दोपहिया निर्माता बन गई है। What3words फीचर फोर व्हीलर सेगमेंट में पहले से ही उपलब्ध है।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

आपको बता दें कि Apache रेंज में कंपनी Apache RTR 160 4V, Apache RTR 200 4V और Apache RR 310 में TVS Connect App फीचर देती है। इसके अलावा NTorq 125 स्कूटर में भी TVS Connect App फीचर मिलता है।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

टीवीएस की बिक्री नवंबर 2021 में घटी

टीवीएस ने बीते नवंबर महीने में कुल 2,57,863 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो नवंबर 2020 में बेचे गए 3,11,519 यूनिट के मुलाबले 17 प्रतिशत कम है। इस बिक्री में घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

वहीं नवंबर 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,75,940 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में 2,47,789 यूनिट थी। जहां तक ​​स्कूटर की बिक्री की बात है, नवंबर 2020 में बेची गई 1,06,196 यूनिट की बिक्री के मुकाबले टीवीएस ने पिछले महीने 75,022 यूनिट की बिक्री दर्ज की।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने अगले चार वर्षों में भविष्य की प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। टीवीएस मोटर यह निवेश मुख्य रूप से डिजाइन, विकास, नए उत्पादों के निर्माण और ईवी क्षेत्र में क्षमता विस्तार के लिए करेगी।

TVS Apache RTR 165 RP एडिशन बाइक हुई लाॅन्च, बेची जाएगी केवल 200 यूनिट, जानें क्या है कीमत

हाल ही में टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक नई रेंज को विकसित करने के लिए आज साझेदारी की घोषणा की है। दोनों कंपनियां साझेदारी के तहत भारत में स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक श्रृंखला के निर्माण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म का संयुक्त रूप से विकास करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs apache rtr 165 rp edition launched price features details
Story first published: Thursday, December 23, 2021, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X