TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

टीवीएस की नई Apache RR 310 बाइक रेंज को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने बताया है कि Apache RR 310 'बिल्ड टू आर्डर' (Build To Order) बाइक्स के पहले बैच के 100 प्रतिशत यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। कंपनी अगले बैच की बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू करने वाली है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

बता दें कि TVS 'बिल्ड टू आर्डर' प्लेटफॉर्म के जरिये बाइक को खरीदने से पहले उसमें बदलाव करने का विकल्प प्रदान करती है। ग्राहक Apache RR 310 पर उपलब्ध कराये गए दो कस्टमाइजेशन पैक - डायनामिक और रेस को चुन सकते हैं। यह पैक बाइक के ग्राफिक्स, रिम कलर, एक्सेसरीज और रेस इंस्पायर्ड नंबर स्टीकर को चुनने का विकल्प देते हैं। टीवीएस 'बिल्ड टू आर्डर' प्लेटफॉर्म पर बाइक को आर्डर करने के लिए ग्राहकों को TVS ARIVE मोबाइल एप्लीकेशन (App) डाउनलोड करना होगा। यहां उपलब्ध विकल्पों के अनुसार बाइक में बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर बाइक में तकनीकी बदलाव नहीं किया जा सकता है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

2021 टीवीएस Apache RR 310

नई टीवीएस Apache RR 310 को भारत में 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई Apache RR 310 को बेहतर लुक, रेस इंस्पायर्ड डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ लाया गया है। इस बाइक के साथ कंपनी ने कस्टमाइजेशन पैक भी उपलब्ध किये हैं जिससे बाइक के रंग और ग्राफिक्स में बदलाव किया जा सकता है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

नई टीवीएस Apache RR 310 में 312.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 33.5 बीएचपी का पॉवर और 27.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लिप असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड - ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं, इसके अनुसार इंजन और सस्पेंसन के परफॉर्मेंस में बदलाव होता है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

नई अपाचे बाइक में ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और टर्न इंडिकेटर दिया गया है जो पहले की तरह है। इसके कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स और उपकरणों में 5-इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Xonnect तकनीक के साथ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ग्लाइड थ्रू तकनीक शामिल है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

नई Apache RR 310 को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे यूएसडी फोर्क और पीछे एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं और डुअल चैनल एबीएस को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

टीवीएस मोटर्स ने इस महीने अपनी नई 125cc बाइक Raider 125 को लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में 77,500 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को फर्स्ट इन क्लास और बेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ पेश किया है। TVS Raider में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है।

TVS की ये बाइक ग्राहकों को खूब आ रही है पसंद, लाॅन्च के कुछ दिनों बाद पूरी तरह बिक गई बाइक

इस बाइक में 5-इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज भी दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन को आसानी से रखा जा सकता है। इस बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर एयर/आयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 1.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs apache rr 310 first batch completely booked details
Story first published: Friday, September 24, 2021, 16:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X