TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

TVS Apache 165 RP को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है लेकिन उसके पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया गया है। कंपनी ने इस साल के शुरुआत में इस बाइक के रेस परफॉर्मेंस वर्जन का ट्रेडमार्क कराया था, इसमें बाइक की झलक तो देखनें को नहीं मिलती है, यह बाइक RTR 160 4V मॉडल पर आधारित हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक का नया टीजर जारी करके इसके आने की जानकारी दी है।

TVS Apache 165 RP में आरपी का मतलब रेस परफॉर्मेंस है जो कि टीजर में देखा जा सकता है। कंपनी भविष्य में अपाचे मॉडल्स के आरपी वर्जन लाने वाली है, इसमें सबसे पहले मॉडल Apache 165 RP होने वाली है। यह आरपी सीरिज की बाइक्स तेज रफ्तार के दीवानों के लिए लाया जा रहा है, स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले इसमें कई बदलाव देखें जायेंगे।

TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

इस बाइक में 159।7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, आयल कूल्ड इंजन लगाया जा सकता है जो अपाचे आरटीआर 160 4वी में उपयोग में लाया जा रहा है। इसमें कुछ नए किट भी देखनें को मिल सकते हैं जैसे कि नई अपाचे 310 में इस साल देखनें को मिले थे। यह किट्स ग्राहकों को उनकी बाइक्स को उनकी जरूरत के मुताबिक ट्यून करने में मदद करेगी।

TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

वर्तमान में यह इंजन 17.63 बीएचपी का पॉवर व 14.73 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। हालांकि इस बाइक के आरपी वर्जन और अधिक पॉवर देने वाला है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा, साथ ही गियर रेशियो में भी बदलाव करने के लिए कुछ और किट्स लगाये जा सकते हैं। वहीं इसके लुक में भी बदलाव किया जा सकता है जो इस बाइक को और भी स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दे सकता है।

TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

इसके साथ ही बाइक के एर्गोनोमिक में भी बदलाव किया जाएगा, इसे अग्रेसिव राइडिंग स्टाइल दिया जाएगा। इस बाइक के हार्डवेयर में भी बदलाव किया जा सकता है। इसके सस्पेंसन सेटअप की बात करें तो सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे मोनो शॉक यूनिट दिया गया है, यह भी Apache 165 RP में भी देखनें को मिल सकता है। लेकिन बेहतर हैंडलिंग के लिए इसे कड़ा रखा जा सकता है।

TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

इसके साथ ही ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जाएगा, इसके साथ ही बाइक को और भी सुरक्षित बनाने के लिए डुअल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी डीआरएल, ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक, वन टच स्टार्ट, स्मार्टएक्सनेक्ट आदि दिया जा सकता है।

कैसी रही टीवीएस की नवंबर में बिक्री

कैसी रही टीवीएस की नवंबर में बिक्री

टीवीएस मोटर ने नवंबर 2021 की दोपहिया वाहन बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार, बीते नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 2,57,863 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो नवंबर 2020 में बेचे गए 3,11,519 यूनिट के मुलाबले 17 प्रतिशत कम है। इस बिक्री में घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं। वहीं नवंबर 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,75,940 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में 2,47,789 यूनिट थी।

TVS Apache 165 RP के लॉन्च से पहले नया टीजर हुआ जारी, देखें कैसी है यह बाइक

जहां तक ​​स्कूटर की बिक्री की बात है, नवंबर 2020 में बेची गई 1,06,196 यूनिट की बिक्री के मुकाबले टीवीएस ने पिछले महीने 75,022 यूनिट की बिक्री दर्ज की। इस प्रकार पिछले महीने स्कूटर की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। निर्यात के मामले में, टीवीएस ने नवंबर 2020 में 74,074 यूनिट के मुकाबले नवंबर 2021 के महीने में 96,000 यूनिट की शिपिंग करके पिछले महीने 30% की वृद्धि दर्ज की है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

TVS Apache 165 RP एक स्पोर्टी बाइक होने वाली है, कंपनी इसे स्पोर्टी डिजाईन व आधुनिक फीचर्स के साथ लाने वाली है। इसके साथ ही इंजन में भी बदलाव किया जाना है, आने वाले दिनों में इसके लॉन्च की जानकारी सामने आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs apache 165 rp teaser india launch soon details
Story first published: Wednesday, December 22, 2021, 11:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X