Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ भारत में जल्द ही अपनी नई एंट्री लेवल बाइक ट्राइडेंट 660 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च के पहले बाइक की कीमत की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्राइडेंट 660 को 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लिस्ट किया था जिसे बाद में इस वेबसाइट से हटा लिया गया। हालांकि, कीमत हटा देने के वजह से यह साफ नहीं हो पाया है कि बाइक इसी कीमत पर लॉन्च होगी।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट (CBU) यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। इसे कंपनी के मानेसर स्थित फैसिलिटी में असेम्बल किया जाएगा। ट्राइडेंट 660 एक नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल है जिसे ट्यूबुलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक में शोवा के सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक को क्लासिक अपील देने की कोशिश की गई है। बाइक के डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नी पैड के साथ फ्यूल टैंक और कैंटीलीवर शेप में सीट दिया गया है। बाइक में बाहरी फ्रेम या पैनल का कम इस्तेमाल किया गया है। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी अंदाज देता है।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

ब्रेकिंग के लिए आगे के पहिये में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गये हैं, सामने ड्यूल 310 मिमी का डिस्क, वहीं पीछे 255 मिमी सिंगल डिस्क दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जिसमें मिशेलिन रोड 5 टायर लगाये गये हैं। बाइक में 45 एक्सेसरीज वैकल्पिक रूप से दिए गये हैं, जिसके इस्तेमाल से बाइक की उपयोगिता को और बढ़ाया जा सकता है।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

इंजन की बात करें तो इसमें 660 सीसी का इनलाइन ट्रिपल मोटर लगाया गया है, इस इंजन को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस से लिया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी पॉवर और 61 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमे नेविगेशन, म्यूजिक अथवा गोप्रो के कंट्रोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ फीचर भी दिया गया है जिससे बाइक मके फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

इसके अलावा 5 स्पोक अलॉय व्हील, एडजस्टिबल ब्रेक लीवर और फ्लैट हैंडल बार दिया गया है। बाइक के सीट को एडजस्ट भी किया जा सकता है। बाइक को 5 रंग विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा। यह बाइक अगले साल लॉन्च भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।

Triumph Trident 660 Price Leaked: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक की प्री-बुकिंग नजदीकी ट्रायम्फ डीलरशिप पर 50,000 रुपये की एडवांस राशि का भुगतान कर की जा सकती है।

Image Courtesy: Pratap Ghosh

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Trident 660 price leaked launch soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X