Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ इंडिया अपनी नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने इस बात का खुलासा करते हुए इसकी एक टीजर इमेज जारी की है। हालांकि कंपनी ने नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

लेकिन माना जा रहा है कि इसे आने वाले एक-दो माह में ही बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने पिछले साल नवंबर में भारत में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

अगर कोई ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहता है कि इसे कंपनी की वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलर से 50,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं। भारत में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत का खुलासा होने यह बुकिंग राशि 100 प्रतिशत रिफंडेबल है।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

जानकारी के अनुसार ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। इसे कंपनी के मानेसर स्थित फैसिलिटी में असेम्बल किया जाएगा। ट्राइडेंट 660 एक नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जिसे ट्यूबुलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

बाइक में शोवा का सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को क्लासिक अपील देने की कोशिश की गई है। बाइक के डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

इसके अलावा नी-पैड के साथ फ्यूल टैंक और कैंटीलीवर शेप में सीट दी गई है। बाइक में बाहरी फ्रेम या पैनल का इस्तेमाल कम किया गया है। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी अंदाज देता है। ब्रेकिंग के लिए आगे के पहिये में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गये हैं।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

आगे जहां ड्यूल 310 मिमी का डिस्क है, वहीं पीछे 255 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जिसमें मिशेलिन रोड-5 टायर लगाये गये हैं। बाइक में 45 एक्सेसरीज वैकल्पिक तौर पर दी जा रही हैं, जिसके इस्तेमाल से बाइक को और बेहतर बनाया जा सकता है।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो इसमें 660 सीसी का इनलाइन ट्रिपल मोटर लगाई गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इंजन को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस से लिया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Triumph Trident 660 Teaser Out: ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी बाजार में लॉन्च

फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें नेविगेशन, म्यूजिक अथवा गोप्रो के कंट्रोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ फीचर भी दिया गया है, जिससे बाइक मके फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Trident 660 Official Teaser Released Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 22, 2021, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X