जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

Triumph Motorcycles ने Triumph Tiger 900 के नए अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव बॉन्ड एडिशन का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। कंपनी ने James Bond और Triumph के बीच प्रतिष्ठित ब्रिटिश साझेदारी का जश्न मनाने के लिए Tiger 900 बॉन्ड एडिशन पेश किया है। नया ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड संस्करण टाइगर 900 रैली प्रो से प्रेरित है। आगामी 25वीं '007' जेम्स बॉन्ड फिल्म, 'नो टाइम टू डाई' में इस बाइक पर अद्भुत स्टंट एक्शन फिल्माया गया है।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने खुलासा किया है कि नए टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन की केवल 250 यूनिट ही वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होंगी। इन सीमित संस्करण मोटरसाइकिलों में से प्रत्येक को प्रामाणिकता के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ हैंडलबार क्लैंप पर व्यक्तिगत रूप से क्रमांकित किया जाएगा।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

टाइगर 900 बॉन्ड संस्करण में यूनिक मैट सैफायर ब्लैक पेंट मिलता है। इसमें विशेष '007' ग्राफिक्स के साथ ब्लैक-आउट इन्सर्ट दिए गए हैं जो इस एडवेंचर बाइक और और अधिक आकर्षक बनाते हैं। बॉन्ड एडिशन बाइक में टीएफटी स्क्रीन, हीटेड राइडर सीट के साथ पिलियन सीट, बॉन्ड एडिशन ब्रांडिंग और ऑफ रीड टायर दिए गए हैं।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

नया टाइगर 900 बॉन्ड संस्करण ट्रायम्फ की दूसरी सीमित-संस्करण मोटरसाइकिल है जिसे बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी के सहयोग से बनाया जा रहा है। पिछले साल, ब्रिटिश दोपहिया निर्माता ने स्क्रैम्बलर 1200 का बॉन्ड संस्करण लॉन्च किया था। हालांकि, तकनीक के मामले में, टाइगर 900 बॉन्ड संस्करण टाइगर 900 रैली प्रो जैसा ही है।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

नया ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन में BS6 कंप्लेंट 888cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8750 आरपीएम पर 95 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7250 आरपीएम पर 87 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6 अलग-अलग राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, राइडर-कॉन्फिगरेबल और ऑफ-रोड प्रो मिलते हैं।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

जैसा कि पहले ही बताया गया है, टाइगर 900 बॉन्ड संस्करण की केवल 250 यूनिट ही विश्व स्तर पर उपलब्ध होंगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सीमित संस्करण ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में उपलब्ध होगी या नहीं।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

Triumph ने लॉन्च की नई Speed Twin बाइक

इस साल ट्रायम्फ ने भारत में कुछ नए मॉडलों को लॉन्च किया है जिनमें नई स्पीड ट्विन (2021 Triumph Speed Twin) सबसे लेटेस्ट बाइक है। यह भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है। नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन बाइक को नए ब्रेक, सस्पेंशन सेटअप, टायर और अलॉय व्हील्स के साथ लाया गया है, साथ ही इसके इंजन में भी सुधार किया गया है।

जेम्स बाॅन्ड एडिशन में पेश हुई Triumph की ये शानदार बाइक, कंपनी बनाएगी केवल 250 यूनिट

इस बाइक में हाई परफॉर्मेंस 1200cc का इंजन लगाया गया है जो ट्रायम्फ बोनविल से लिया गया है। यह इंजन 96 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। भारत में कंपनी इस बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट से माध्यम से आयात किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph tiger 900 james bond edition unveiled engine features details
Story first published: Thursday, September 23, 2021, 19:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X