Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक टीई-1 के प्रोटोटाइप का स्केच जारी किया है। कंपनी इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी के सहयोग से इस बाइक का डिजाइन और पॉवरट्रेन तैयार कर रही है। कंपनी का दावा है कि टी-ई 1 इलेक्ट्रिक बाइक ट्रायम्फ के अन्य बाइक के जैसे ही पॉवरफुल होगी। ट्रायम्फ टी-ई 1 के विकास का दूसरा चरण पूरा कर लिया गया है और कुछ ही दिनों में यह बाइक अपने अंतिम डिजाइन में पेश होगी।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

ट्रायम्फ ने बताया ही कि टी-ई 1 इलेक्ट्रिक बाइक को पॉवर देने के लिए हाई डेंसिटी बैटरी भी तैयार किया जा रहा है। इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को भी तैयार कर लिया गया है। कंपनी ने इसमें स्वदेशी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो किसी साधारण बाइक मोटर से दोगुना एनर्जी की बचत करता है और अधिक पॉवर भी प्रदान करता है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

इस बाइक के इलेक्ट्रिक मोटर का वजन केवल 10 किलोग्राम है लेकिन यह 174 बीएचपी का पॉवर जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस बाइक का व्हीकल कंट्रोल यूनिट भी तैयार कर लिया है जो इसके थ्रोटल रिस्पांस, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रैक्शन सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स को नियंत्रित करता है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

ट्रायम्फ टीई-1 के जारी किये गए स्केच से पता चलता है कि इस बाइक का डिजाइन ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल के जैसा है। इसके अलावा बाइक में मस्कुलर हैंडल बार, स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन, स्पोर्टी फुट रेस्ट पोजीशन और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

बाइक का टेल सेक्शन काफी शार्प और छोटा है। वहीं इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई बाइक ट्राइडेंट 660 को 6 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। ट्रायम्फ के डीलरशिप पर इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट (सीबीयू) के तौर पर आयात किया जाएगा। इसे कंपनी के मानेसर स्थित फैसिलिटी में असेम्बल किया जाएगा। ट्राइडेंट 660 एक नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल है जिसे ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

इसमें 660 सीसी का इनलाइन ट्रिपल मोटर इंजन लगाया गया है। इस इंजन को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस से लिया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Triumph TE-1 Electric Sketch Revealed: ट्रायम्फ ला रही है टीई-1 इलेक्ट्रिक बाइक, स्केच जारी

फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें नेविगेशन, म्यूजिक अथवा गोप्रो के कंट्रोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ फीचर भी दिया गया है, जिससे बाइक मके फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph TE-1 electric prototype sketch revealed range power features. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 10:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X