Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने हाल ही में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस का खुलासा किया है। कंपनी के बताया है कि इस मोटरसाइकिल को 26 इस बाइक को पेश किया जाएगा। इस घोषणा के साथ कंपनी ने इस बाइक का एक छोटा टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया है। इस टीजर में बाइक के फ्रंट और साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई गई है।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

बता दें कि ट्रायम्फ ने ट्रिपल आरएस रेंज को पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस रेंज में आने वाली पहली बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस थी। अब कंपनी इस रेंज में स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस कंपनी की दूसरी बाइक होगी।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

जानकारी के अनुसार स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस का फ्रंट डिजाइन स्ट्रीट ट्रिपल आरएस के जैसा ही रहने वाला है। हालांकि, स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस में कुछ डिजाइन अपडेट भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस मॉडल के इंजन की तकनीकी जानकारियां अभी साझा नहीं की हैं।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

बताते चलें कि ट्रायम्फ भारत में ट्राइडेंट 660 रोडस्टर और टाइगर 850 स्पोर्ट को भी लॉन्च करने वाली है। दोनों बाइक को कंपनी के भारतीय वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर दिया गया है। ट्राइडेंट 650 रोडस्टर पिछले साल नवंबर में शुरू कर दी गई है। इस बाइक को कंपनी के डीलरशिप पर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार भारत में इस बाइक को 7 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 कंपनी की रेट्रो लुक वाली बाइक है जिसमे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

ट्रायम्फ के लॉन्च प्लान को देखा जाए तो कंपनी साल 2021 के मध्य तक भारत में 7 नए मॉडल उतारने वाली है। कंपनी ने जनवरी से जून के बीच नए मॉडलों को उतारने की आधिकारिक घोषणा की है।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट, टाइगर 900 एडवेंचर बाइक की जगह लेगी। इस बाइक में ट्रायम्फ टाइगर 900 के इंजन को रि-ट्यून करके इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट का पॉवर आउटपुट ट्रायम्फ टाइगर 900 से कम है।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

इस बाइक में टाइगर 900 के मुकाबले 10 बीएचपी कम पॉवर और 5 न्यूटन मीटर कम टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के इंजन की क्षमता को देखें तो, यह बाइक 85 बीएचपी पॉवर और 82 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

ट्रायम्फ ने बताया है कि बोनेविले रेंज में भी कुछ स्पेशल एडिशन मॉडलों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में बहुत जल्द टाइगर 650 स्पोर्ट एडवेंचर का भी खुलासा करने वाली है।

Triumph Speed Triple 1200 RS: ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस 26 जनवरी को होगी पेश, जानें

ट्रायम्फ ने भारत में सकेंड हैंड बाइक की खरीद-बिक्री शुरू की है। ट्रायम्फ ने बताया है कि अब कंपनी के डीलरशिप पर नई बाइकों के साथ पुराने बाइक भी बेचे जाएंगे। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पुराने बाइकों पर भी ग्राहकों को नई बाइक के जैसा अनुभव प्रदान किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph speed triple 1200 RS to unveil on 26 January. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X