Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

प्रीमियम और परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle ने अपनी ऑल-न्यू Triumph Speed Triple 1200 RR का खुलासा कर दिया है। यह एक रेट्रो-स्टाइल रेसर बाइक है, जिसके खुलासे से कंपनी अपनी Speed Triple परिवार को बढ़ाने वाली है। बता दें कि Speed Triple 1200 RR कंपनी की मौजूदा नेकेड Speed Triple 1200 RS पर आधारित है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

लेकिन इस बाइक में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं और इसे एक पूरी तरह से अलग लुक दिया है। बता दें कि Triumph Speed Triple 1200 RR में Speed Triple 1200 RS के 160 सीसी, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 178 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

बता दें कि जहां एक ओर कंपनी ने Triumph Speed Triple 1200 RR को एक आधुनिक कैफे रेसर के तौर पर डिजाइन किया है, वहीं दूसरी ओर Speed Triple 1200 RS नेकेड बाइक बहुत ज्यादा ट्रैक-केंद्रित मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस बाइक में Speed Triple 1200 RS के मुकाबले कई बदलाव किए हैं।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

इन बदलावों में सिंगल राउंड हेडलाइट शामिल है, जो Speed Triple 1200 RS के ट्विन हेडलैम्प्स यूनिट की जगह पर लगाई गई है। इसके अलावा इस बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार्स को लगाया गया है और एक स्पोर्टियर व ज्यादा आगे की ओर झुकाव वाली सवारी की स्थिति के लिए फ़ुटपेग को पीछे की ओर लगाया गया है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

Speed Triple 1200 RR में कंपनी ने ओहलिन्स स्मार्ट ईसी 2.0 इलेक्ट्रॉनिकली-एडजस्टेबल सेमी-एक्टिव सिस्टम के साथ सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया है। फ्रंट और रियर सस्पेंशन दोनों पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं और सेमी-एक्टिव सिस्टम लगातार राइडिंग स्टाइल, स्पीड और एक्सेलेरेशन से मेल खाने के लिए कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग को एडजस्ट करता है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

इस बाइक में 17 इंच के कास्ट एल्यूमीनियम व्हील Speed Triple 1200 RS के समान हैं, लेकिन इस बाइक में अब पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा एसपी वी3 टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में आगे 320 मिमी के ट्विन डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

बाइक की सीट की ऊंचाई 830 मिमी रखी गई है, जबकि इसका कर्ब वेट 199 किलो है। इसका 1160cc का इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 बीएचपी और 9,250 आरपीएम पर 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों ही बाइक्स का एग्जॉस्ट सिस्टम एक समान है, लेकिन Speed Triple 1200 RR में में ब्रश स्टेनलेस स्टील साइलेंसर और ब्लैक एंड कैप के साथ आता है।

Triumph Speed Triple 1200 RR मोटरसाइकिल का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स और पावर

इस इंजन को स्टैक्ड 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। Speed Triple 1200 RR पांच राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आईएमयू मिलता है, जिसमें कॉर्नरिंग एबीएस, स्विटेबल कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस फ्रंट व्हील लिफ्ट कंट्रोल और फुली एडजस्टेबल क्रूज कंट्रोल सिस्टम मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph speed triple 1200 rr motorcycle unveiled features engine details
Story first published: Wednesday, September 15, 2021, 13:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X