ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी नई फेयर्ड बाइक ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर डिजाइन कॉन्सेप्ट का टीजर जारी किया है। आपको बता दें कि यह बाइक कंपनी की एक आगामी प्रोडक्शन-स्पेक सुपरबाइक हो सकती है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

यह टीजर उन लोगों के लिए एक खबर हो सकती है, जो ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी की फेयर्ड स्पोर्ट्सबाइक का इंतज़ार कर रहे थे। ट्रायम्फ की इस नई फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक ने ऑटो एंथूजिएट्स को उत्साहित कर दिया है। इस बाइक के टीजर वीडियो को डार्क सिल्हूट में कुछ स्निपेट्स से साथ पेश किया गया है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

इसी के चलते नई ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में एक रेट्रो सिंगल हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है, जो एमवी अगस्ता सुपरवेलोस 800 की याद दिलाती है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

इसके अलावा इस टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के पेट्रोल टैंक के नीचे कार्बन फाइबर एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही राइडर्स की सीट पर सिले हुए डिज़ाइन को भी देखा जा सकता है। बाइक पर इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और एक टीएफटी स्क्रीन दिया जाएगा।

जैसा कि हमने आपको बताया कि ट्रायम्फ की इस नई फेयर्ड बाइक को स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर के नाम से पेश किया जाएगा, ऐसे में माना जा रहा है कि यह कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से प्रेरित हो सकती है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

आपको बता दें कि स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस को साल 2021 में ही लॉन्च किया गया है और इसमें 1160सीसी का तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 178 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। माना जा रहा है कि नई स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस को एक हल्की एल्यूमीनियम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसमें सेमी-एक्टिव ओहलिन्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाता है। कहने की जरूरत नहीं है कि नई फेयर्ड मोटरसाइकिल में भी इसी मोटरसाइकिल की चेसिस का इस्तेमाल किया जाएगा।

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरआर का टीजर हुआ जारी, होने वाली है कंपनी की पहली फेयर्ड बाइक

टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के ऊपर राइडर झुका हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि राइडिंग ज्योमेट्री पूरी तरह से हार्डकोर नहीं होगी, क्योंकि यह एक रोड फोकस्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल हो सकती है। इसे पूरी तरह से ट्रैक के लिए तैयार नहीं किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph speed triple 1200 rr faired sports bike teaser out details
Story first published: Wednesday, August 18, 2021, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X