Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने रॉकेट 3 आर और रॉकेट 3 जीटी ट्रिपल के ब्लैक एडिशन का खुलासा किया है। कंपनी दुनियाभर में ब्लैक एडिशन के 1,000 मॉडलों की बिक्री करेगी इनमें से कुछ मॉडलों को भारत में भी बेचा जाएगा। कंपनी ने इन मॉडलों की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जाता है कि इनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक होने वाली है।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

ब्लैक एडिशन बाइक्स के इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किये गए हैं। ब्लैक एडिशन मॉडल में नया मैट ब्लैक पेंट मिलता है। इसके साथ बाइक में ट्रायम्फ की ब्लैक बैजिंग, फ्यूल टैंक, साइलेंसर, इंजन और मडगार्ड में ब्लैक पेंट किया गया है। बाइक के आगे और पीछे कार्बन फाइबर के मडगार्ड लगाए गए हैं।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

बता दें कि ट्रायम्फ रॉकेट 3 आर और रॉकेट 3 जीटी ट्रिपल कंपनी की फ्लैगशिप बाइक हैं। ट्रायम्फ राकेट 3 आर भारत में 18.90 लाख रुपये और रॉकेट 3 जीटी ट्रिपल 18.50 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर लागू हैं।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3 आर में 2,500 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 165 बीएचपी पॉवर और 221 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमे इतनी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह दुनिया की सबसे पॉवरफुल बाइक है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रायम्फ राकेट 3 आर के दो मॉडल- राकेट 3आर और राकेट 3 जीटी ट्रिपल को लॉन्च किया गया है लेकिन कंपनी ने भारत में केवल राकेट 3आर मॉडल को ही उतारा है। राकेट 3आर को दो रंग विकल्प कोरोसी रेड और फैंटम ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध है।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, डीआरएल लाइट, टॉर्क असिस्ट क्लच, एडजस्टिबल फुट रेस्ट दिया गया है। इसके साथ ही कई नए उपकरण व फीचर्स भी दिए गए हैं।

Triumph Rocket Bikes Unveiled In Black Edition: ट्रायम्फ रॉकेट बाइक्स ब्लैक लिमिटेड एडिशन में होंगे उपलब्ध

ट्रायम्फ राकेट 3आर सबसे ज्यादा पॉवर और टॉर्क देने वाली बाइक है। फिलहाल, भारत में बिकने वाली यह सबसे ताकतवर बाइक है। राकेट 3आर के मुकाबले में और कोई बाइक उत्पादन में नहीं है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Rocket 3 R and Rocket 3 GT triple unveiled in black limited edition. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 10, 2021, 20:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X