Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने घोषणा की है कि वह 21 दिसंबर, 2021 को देश में नया रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी। अपने स्टैंडर्ड मॉडल रॉकेट 3 की तरह ही यह स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल भी दो वेरिएंट्स - आर और जीटी में पेश की जाएगी। नए ट्रायम्फ रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन में इसके फ्यूल टैंक पर '221' डेकल दिया गया है जो कि इसके 221 न्यूटन मीटर के टॉर्क को दर्शाता है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

बता दें कि ट्रायम्फ रॉकेट 3 दुनिया की सबसे पॉवरफुल मोटरसाइकिल है जिसका उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। इस बाइक में 2500cc का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 165 बीएचपी की पॉवर और 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ का स्पेशल एडिशन मॉडल रेड हॉपर बेस पेंट के साथ आता है और इसमें फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल, रियर सेक्शन, रेडिएटर काउल्स और हेडलैंप काउल्स जैसे पैनल पर सेफायर ब्लैक कलर की सुविधा है।

मोटरसाइकिल में बदलाव केवल बाहरी पेंट तक ही सीमित है, जबकि स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जहां तक ​​कीमत का सवाल है, उम्मीद है कि यह स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड एडिशन के मुकाबले थोड़ी अधिक हो सकती है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ रॉकेट 3 आर और रॉकेट 3 जीटी वर्तमान में भारतीय बाजार में क्रमशः 19.90 लाख रुपये और 20.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उपलब्ध हैं। भारत में बिकने वाली यह सबसे पॉवरफुल बाइक है। फिलहाल, भारत में इस बाइक के मुकाबले में और कोई बाइक उपलब्ध नहीं है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने हाल ही में नई टाइगर 1200 एडवेंचर बाइक रेंज का खुलासा किया है। नई टाइगर 1200 रेंज में टाइगर 1200 जीटी और टाइगर 1200 रैली शामिल हैं। ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी रोड और ऑफ-रोड राइड के लिए डिजाइन की गई है जबकि टाइगर 1200 रैली एक पूरी तरह ऑफ-रोड बाइक जिसका उपयोग खासतौर पर ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर राइड के लिए किया जा सकता है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 रेंज में नया 1160cc का इंजन लगाया गया है जो पुराने मॉडल के मुलाबले ज्यादा शक्तिशाली है। यह इंजन 9,000rpm पर 150 बीएचपी का पॉवर और 7,000rpm पर 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 9 बीएचपी ज्यादा पॉवर और 8 न्यूटन मीटर ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

अगले कुछ महीनों में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 रेंज को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने बाइक के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान के अनुसार, नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 रेंज को भारत में 18-21 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

भारत में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 रेंज, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4, होंडा अफ्रीका ट्विन और बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस जैसे एडवेंचर बाइक्स को टक्कर दे सकती है।

आपको बता दें कि हाल ही में ट्रायम्फ ने भारत में बोनेविले गोल्ड लाइन एडिशन बाइक्स का भी खुलासा किया है। बोनविले टी 100, स्ट्रीट स्क्रैम्बलर, बोनेविले स्पीडमास्टर, बोनेविले बॉबर और बोनेविले टी 120 शामिल हैं। छह बोनविले गोल्ड लाइन संस्करणों को नए गोल्ड एडिशन पेंट में पेश किया गया है।

Triumph Rocket 3 ‘221’ स्पेशल एडिशन बाइक से उठा पर्दा, 21 दिसंबर को होगी लाॅन्च

कंपनी ने बताया है कि गोल्ड लाइन एडिशन केवल एक वर्ष के लिए बिक्री पर उपलब्ध होगा, जिसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। बोनेविले गोल्ड एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड संस्करण की तुलना में 30,000 रुपये से 40,000 रुपये अधिक होगा। ट्रायम्फ का कहना है कि कई नए गोल्ड लाइन संस्करण डिजाइन दो-रंगों को मिलाकर तैयार किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph rocket 3 221 special edition bike launch details revealed
Story first published: Friday, December 17, 2021, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X