Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle India ने अपने लाइनअप में मौजूद रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिलों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी के रेट्रो-मॉडर्न सेगमेंट में 6 मोटरसाइकिल मौजूद हैं, जिसमें Street Scrambler 900 से लेकर Bonneville रेंज तक शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इनमें से कुछ की कीमत में इजाफा नहीं किया है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Street Scrambler 900 और Speed Twin को छोड़कर, सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। Bonneville लाइनअप की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Street Twin की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

दिलचस्प बात यह है कि इसकी जापानी प्रतियोगी Kawasaki W800 Street अब 35,000 रुपये की छूट के साथ बाजार में बेची जा रही है। वहीं Triumph Motorcycle India के लाइनअप में मौजूद बड़ी मोटरसाइकिल यानी Speedmaster और Bobber की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

इस बढ़ोतरी के साथ ये बाइक अब Harley-Davidson Forty-Eight से 20,000 रुपये अधिक महंगी हो गई है। Triumph Motorcycles ने अभी तक Tiger फैमिली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें जल्द ही Tiger Sport 660 शामिल होगी। इसके अलावा एक छोटी ADV अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

आपको बता दें कि Triumph Motorcycle India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 2021 Triumph Street Scrambler को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। इस बाइक को कुल 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें Jet Black, Urban Grey और Matt Khaki/Matt Ironstone डुअल-टोन कलर शामिल है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी
Model New Price Old Price Difference
Street Twin ₹8,25,000 ₹7,95,000 ₹30,000
Street Twin Gold Line ₹8,55,000 ₹8,25,000 ₹30,000
T100 ₹9,49,000 ₹9,29,000 ₹20,000
T120 ₹10,99,000 ₹10,65,000 ₹34,000
Speedmaster ₹11,95,000 ₹11,75,000 ₹20,000
Bobber ₹11,95,000 ₹11,75,000 ₹20,000
Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

कंपनी ने नई 2021 Triumph Street Scrambler को कई नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। इनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रश एल्यूमीनियम हेडलाइट ब्रैकेट, एलईडी हेडलैम्प और टेललैंप और की-फोब इनकरप्टेड इम्मोबिलाइज़र शामिल है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

इसके अलावा इस बाइक में नए थ्रॉटल बॉडी फ़िनिशर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हाई-माउंटेड ट्विन-एग्जॉस्ट और एल्यूमीनियम नंबर बोर्ड के साथ नए साइड पैनल, इंजन गार्ड, और पतली सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को भी थोड़ा अपडेट किया है।

Triumph Motorcycle India ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितनी हुईं महंगी

इंजन की बात करें तो, नई 2021 Triumph Street Scrambler में 900सीसी का पैरलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो यूरो5/बीएस6 मानकों पर आधारित है। यह इंजन 64.1 बीएचपी की अधिकतम पाॅवर और 80 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph motorcycles india hiked price for modern classic range details
Story first published: Thursday, October 21, 2021, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X