Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की बॉनवील सीरीज में कई बाइक्स बाजार में बेची जा रही हैं और कंपनी की यह सीरीज का काफी सफल भी रही है। जहां एक ओर भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है, वहीं बॉनवील टी100 और बॉनवील टी120 ट्विन बाइक्स भी मौजूद हैं।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

हालांकि कंपनी की कुछ ऐसी बाइक्स में भी हैं, जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के नजरिए से काफी बेहतरीन हैं, लेकिन इसके बाद भी भारतीय बाजार में अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रही हैं। इस बाइक्स में थ्रक्सटन आर और बॉनवील बॉबर जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इन मॉडलों की घटती बिक्री के परिणामस्वरूप ट्रायम्फ इंडिया भारत में अपनी बॉनवील सीरीज को अपडेट कर रही है। थ्रक्सटन आर और बोनेविले बॉबर के अलावा कंपनी अपनी स्पीड ट्विन, स्ट्रीट स्क्रैम्बलर और स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी की भी बिक्री बंद करने वाली है।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

आपको बता दें कि ट्रायम्फ की थ्रक्सटन आर एक सीरीयस कैफे रेसर बाइक थी, वहीं बॉनवील बॉबर शहरी इलाकों के लिए ही बेहतर प्रदर्शन करती थी, इसी के चलते यह दोनों ही बिल्कुल भी व्यवहारिक नहीं थी। जिसके चलते कंपनी को इनकी बिक्री बंद करनी पड़ी है।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

आश्चर्य की बात तो यह है कि कंपनी ने स्क्रैम्बलर बाइक और खास तौर पर 1200 की बिक्री बंद कर दी है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी एक हाइली कैपेबल बाइक होने के साथ-साथ एक बेहतर ऑफ रोडर बाइक भी है और कुछ मामलों में एक टुअर बाइक भी है।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

कई मामलों में यह बाइक ट्रायम्फ टाइगर 800 से भी बेहतर है। आपको बता दें कि जहां एक ओर ट्रायम्फ अपने पोर्टफोलियो से कुछ बाइक्स को कम कर रही है, वहीं कल एक नई बाइक ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस का ग्लोबल डेब्यू किया है।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इसके अलावा कंपनी अपनी एक अन्य बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को भी लॉन्च करने वाली है। बता दें कि ट्रायम्फ ने ट्रिपल आरएस रेंज को पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस रेंज में पहली बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस थी और स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस इस रेंज की दूसरी बाइक होगी।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इस बाइक को भारत में 28 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। नई स्पीड ट्रिपल पहले की तुलना में ज्यादा शार्प, लीनर और मीनर दिखती है। एक एग्रेसिव लुक के साथ इस बाइक में नई ट्विन हेडलाइट्स के साथ एम्बेडेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।

Triumph Discontinued 5 Bikes: ट्रायम्फ की 5 बाइक्स की भारत में हुई बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

नई स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस में ऑल-न्यू 1,160 सीसी, ट्रिपल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो पहले के मुकाबले 7 किलोग्राम हल्का है। यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 बीएचपी की पॉवर और 9,000 आरपीएम पर 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycle Discontinued 5 Bikes In India Bonneville Series Speed Twin Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 27, 2021, 16:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X