Triumph ने भारत में लॉन्च की Scrambler Steve McQueen & Sandstorm बाइक, जानें कीमत व फीचर्स

बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle India ने अपनी स्क्रैम्बलर सीरीज के दो नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन बाइक्स को Triumph Steve McQueen और Triumph Sandstorm ने नाम से पेश किया है। कंपनी ने Street Scrambler 900 Sandstorm की कीमत 9.65 लाख, एक्स-शोरूम रखी है।

वहीं Scrambler 1200 Steve McQueen की कीमत 13.75 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है। Street Scrambler Sandstorm के फीचर्स की बात करें तो यह लिमिटेड एडिशन बाइक एल मिराज से मोजावे, बारस्टो और बाजा प्रायद्वीप तक Triumph Scrambler Desert की राइड का जश्न मना रही है।

इसमें अधिक रफ एंड टफ लुक और स्पेशस पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसे टैंक पर आयरन स्टोन एक्सेंट के साथ मैट स्टॉर्म ग्रे और मैट स्टॉर्म ग्रे हाई-लेवल फ्रंट मडगार्ड दिया गया है। इसके अलावा बाइक में एलईडी टेल लाइट और नंबर प्लेट लाइट दी गई हैं।

इस बाइक में हैवी-ड्यूटी एल्युमिनियम सेंप गार्ड, हेडलाइट ग्रिल और फ्यूल टैंक पर रबर नी पैड को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इंजन की बात करें तो Street Scrambler Sandstorm में 900 सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

यह इंजन 64 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। आपको बता दें कि चूंकि यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है, इसलिए कंपनी पूरी दुनिया में Triumph Street Scrambler Sandstorm की केवल 775 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी।

वहीं Scrambler 1200 Steve McQueen की बात करें तो यह लिमिटेड एडिशन मॉडल अब तक के सबसे प्रसिद्ध फिल्म स्टार्स में से एक के नाम से पेश की गई है। इस बाइक के फ्यूल टैंक और हैंडलबार क्लैंप पर यूनिक स्टीव मैक्वीन ब्रांडिंग दी गई है।

वहीं इसके कॉम्पिटिशन ग्रीन कस्टम पेंट स्कीम और स्टिचिंग की हुई रिबिंग के साथ एक ब्राउन बेंच सीट मिलती है। Steve McQueen Edition इंजन प्रोटेक्शन ड्रेसर बार और लेज़र-कट व प्रेस्ड एल्युमिनियम रेडिएटर गार्ड के साथ आती है, जिसमें लेज़र नक्काशीदार ट्रायम्फ ब्रांडिंग दी गई है।

इस बाइक में MyTriumph कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो प्री-इनेबल्ड है। इस बाइक में 1200 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,250 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक की सिर्फ 1,000 यूनिट ही बेची जाएंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph India Launched Scrambler Steve McQueen And Sandstorm Bike Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X