Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो में मौजूद तीन बाइक्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। इन बाइक्स में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर, रॉकेट 3 आर और रॉकेट 3 जीटी का नाम शामिल है। कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत में 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

आपको बता दें कि अगस्त 2020 में ट्रायम्फ इंडिया ने भारत में स्ट्रीट ट्रिपल एस को रिप्लेस करते हुए अपनी नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर को लॉन्च किया था। इस बाइक का आर मॉडल स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में सबसे सस्ता मॉडल था, जिसे 8.84 लाख रुपये में उतारा गया था।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

अब कंपनी ने इसकी कीमत में 31,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है और अब इसकी कीमत 9.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हो गई है। इस कीमत पर यह बाइक अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कावासाकी जेड900 से 81,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

हालांकि यह अभी भी बीएमडब्ल्यू एफ900 आर, जो मौजूदा समय में 10.8 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में बेची जा रही है, उससे काफी कम कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा ट्रायम्फ इंडिया के रॉकेट मॉडलों की बात करें तो इनकी कीमत में बहुत बड़ी वृद्धि देखी गई है।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

ट्रायम्फ रॉकेट के स्पोर्टियर आर वैरिएंट की कीमत अब 19.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है, क्योंकि इसकी कीमत में 85,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टूरिंग-ओरिएंटेड रॉकेट 3 जीटी वैरिएंट की कीमत में 1.05 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

जिसके चलते अब इसकी कीमत 19.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। बता दें कि ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ने रॉकेट आर और जीटी दोनों के लिमिटेड एडिशन ब्लैक वर्जन का खुलासा किया है। ट्रायम्फ इन ब्लैक वर्जन की सिर्फ 1,000 यूनिट्स बेचेगी।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

इनकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने रॉकेट 3 आर ब्लैक को 20.35 लाख रुपये और रॉकेट 3 जीटी ब्लैक वर्जन को 20.95 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। बता दें कि ब्लैक एडिशन बाइक्स के इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किये गए हैं।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

ट्रायम्फ राकेट 3 आर में 2,500 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 165 बीएचपी पॉवर और 221 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह दुनिया की पहली बाइक है जिसमे इतनी क्षमता का इंजन लगाया गया है। यह दुनिया की सबसे पॉवरफुल बाइक है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Triumph Bikes Price Hiked: ट्रायम्फ की तीन मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी

वहीं स्ट्रीट ट्रिपल आर के इंजन की बात करें तो इसमें 765 सीसी, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 12,000 आरपीएम पर 116 बीएचपी की पॉवर और 9,400 आरपीएम पर 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph India Increased Price For Three Motorcycles Upto Rs 1.05 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X