टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी टौचे ने भारत में अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। हीलियो एच100 को 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने इस ई-बाइक की बुकिंग बीते 5 जुलाई 2021 से शूरू कर दी है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो रंग विकल्प स्प्रिंग ग्रीन और फेटा व्हाइट में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 6061 एल्यूमीनियम अलॉय धातु के साथ बनाया गया है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इस साइकिल में 345 और 460 वाट-आवर की पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि हीलियो एच100 बाजार में सबसे हल्की इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिलों में से एक है। इसके अलावा इस साइकिल में एक इंटेलिजेंट कंट्रोलर, पैनासोनिक सेल्स से बनी लीथियम-आयन बैटरी और 250 वाट की रियर बीएलडीसी मोटर मिलती है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

कंपनी की अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों की तरह ही नई हीलियो एच100- 60 किमी और 80 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह रेंज पेडल-असिस्ट मोड में मिलती है। हीलियो की ई-बाइक ऑपरेशन के तीन मोड के साथ आती है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

राइडर जरूरत के आधार पर इस साइकिल में मिलने वाले 7-स्पीड शिमैनो गियर के साथ इसे एक नियमित साइकिल के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। वहीं दूसरी ओर यह इलेक्ट्रिक मोड (पेडल-असिस्ट या थ्रॉटल) पर भी चल सकता है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इस साइकिल का इलेक्ट्रिक मोड पावर असिस्ट के पांच-स्तरों और राइट-हैंड-साइड थ्रॉटल के द्वारा संचालित होता है। आपको बता दें कि हीलियो ई-बाइक का निर्माण मैसूर में कंपनी के उप्तादन प्लांट में किया जाता है। कंपनी इस साइकिल की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और बाइक के कंट्रोलर पर 18 महीने की वारंटी देती है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इसके साथ ही इसके फ्रेम पर भी 2 साल की वारंटी मिलती है। जानकारी के अनुसार कंपनी देश के कुल 18 शहरों में इन ई-साइकिलों की बिक्री कर रही है और अपनी सेवाएं दे रही है। टौचे इलेक्ट्रिक के सीईओ और संस्थापक, रघु केराकाट्टी ने इस ई-साइकिल को लॉन्च किया है।

टौचे ने अपनी नई हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत व फीचर्स

इन दौरान उन्होंने कहा कि "नई हीलियो एच100 ई-बाइक स्टाइल और एनर्जी के साथ आती है। कंपनी ऐसे समय में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए खुश है, जब हाल के महीनों में ई-बाइकों की मांग बढ़ी है। काम हो या मनोरंजन, आप बस एक 'टौचे' दूर हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toutche Heileo H100 e-Cycle Launched At Rs 48,900 Features Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 6, 2021, 15:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X