Just In
- 37 min ago
राष्ट्रीय राजमार्गों की क्वालिटी जांचने के लिए होगा नेटवर्क सर्वेक्षण वाहनों का इस्तेमाल, जानें
- 37 min ago
Renault Partnership With CSC Grameen eStore: रेनॉल्ट अब ग्रामीण इलाकों में बढ़ाएगी पहुंच, जानें कैसे
- 42 min ago
Ather Energy In Jaipur: एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर अब जयपुर में भी उपलब्ध, लगाये गये तीन चार्जिंग स्टेशन
- 16 hrs ago
2021 Skoda Kodiaq Officially Unveiled: नई स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द आएगी भारत
Don't Miss!
- News
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, Twitter पर दी जानकारी
- Movies
'हम करीना और कोरोना दोनों से जूझ रहे हैं'- लाल सिंह चड्ढा के शूट को लेकर आमिर खान ने ली चुटकी!
- Sports
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं रोहित शर्मा, 7 साल बाद MI के लिए की गेंदबाजी, लगा बैठे चोट
- Lifestyle
कोरोना काल में प्री ब्राइडल लुक के लिए पार्लर नहीं बल्कि घर पर बैठे इन टिप्स का करें इस्तेमाल
- Finance
14 April : Gold और Silver Rate, जानें आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार
- Education
Ambedkar Jayanti 2021 Significance History Quotes Status: अम्बेडकर जयंती का महत्व इतिहास सिद्धांत अनमोल विचार
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Top 2-Wheelers With Bluetooth Feature: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाले 5 सबसे सस्ते दोपहिया वाहन, देखें
भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में बेचे जा रहे वाहनों को कंपनियां लगातार अपडेट कर रही हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां नए फीचर्स के साथ वाहनों को बाजार में उतार रही हैं। इन्हीं में से एक फीचर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी है, जो दोपहिया निर्माता कंपनियां अपने कुछ वाहनों में दे रही हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर एक एडवांस फीचर है, जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को अपने दोपहिया वाहन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से जोड़ सकते हैं। इसके बाद आप वाहन के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। हम यहां आपको भारत में मिलने वाले 5 सबसे किफायती दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ब्बूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

1. टीवीएस एनटॉर्क 125
भारतीय बाजार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाला सबसे पहला स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 ही था। अभी भी यह स्कूटर दहन इंजन के साथ मौजूदा समय में सबसे एडवांस कंसोल के साथ आता है। इसमें 5-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
MOST READ: एथर एनर्जी ने मुंबई में खोला 10 फास्ट चार्जिंग स्टेशन, जानें किन जगहों पर

इस डिस्प्ले में लैप टाइमर, 0-60 किमी/घंटा रिकॉर्डर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इंजन टेम्परेचर गेज, एवरेज स्पीड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे नोटिफिकेशन दिखते हैं। इसमें कंपनी की स्मार्ट एक्सकनेक्ट तकनीक दी गई है। कंपनी इस स्कूटर को 70,555 रुपये से 79,535 रुपये के बीच बेच रही है।

2. सुजुकी एक्सेस 125/बर्गमैन स्ट्रीट
साल 2020 में सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन 125 को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कंसोल के साथ अपडेट किया गया था। ब्लूटूथ-इनेबल्ड एक्सेस 125 की कीमत जहां 78,200 रुपये (ड्रम ब्रेक) और 80,200 रुपये (डिस्क ब्रेक) है, वहीं बर्गमैन की कीमत 86,200 रुपये है। स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बिना भी लगभग 4,000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध हैं।
MOST READ: सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस कल होगी भारत में लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन

3. यामाहा एफजेडएस-एफआई
यामाहा एफजेडएस-एफआई को हाल ही में ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेट किया गया था। यह बाइक कनेक्ट एक्स ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है। इसके जरिए यात्रा दूरी, बैटरी वोल्टेज और औसत गति की जानकारी मिलती है।

इसके अलावा यह बाइक ‘लोकेट माई बाइक' और ‘आंसर बैक' फीचर के साथ आती है, जिसकी मदद से वाहन की लोकेशन का पता चलता है। इसके अलावा इसमें एक हेज़र्ड मोड भी दिया गया है। कंपनी इस बाइक को 1.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है।
MOST READ: इस पंजाबी सिंगर ने खरीदी दमदार लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी, देखें तस्वीरें

4. हीरो एक्सट्रीम 200एस, एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200टी
हीरो मोटोकॉर्प की 200 सीसी बाइक की तिकड़ी यानी एक्सट्रीम 200एस, एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200टी में एक साधारण सा दिखने वाला एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे Hero RideGuide ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी एक्सट्रीम 200एस को 1.20 लाख रुपये, एक्सपल्स 200टी को 1.16 लाख रुपये और एक्सपल्स 200 को 1.18 लाख रुपये में बेच रही है।

5. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसका ब्लूटूथ-पेरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लैप टाइम, टॉप स्पीड, इनकमिंग कॉलर नेम और कई अन्य जानकारी देता है। एक डेडिकेटेड फोन ऐप के माध्यम से राइडर अपनी राइड टेलीमेट्री और अधिकतम लीन एंगल को ट्रैक कर सकता है। कंपनी इस बाइक को 1.28 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर बेच रही है।