Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

पिछले महीने की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर की जानकारी सामने आ गयी है, इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस जैसे मॉडल शामिल है, पहले की तरह ही एक्टिवा अन्य मॉडलों से बहुत आगे निकल चुकी है, इस लिस्ट में अधिकतर कंपनियों की स्कूटर शामिल है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

पहले स्थान पर होंडा एक्टिवा ने जगह बनाई है जिसकी पिछले महीने 2,11,660 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के 2,34,749 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन इसके बावजूद यह अपना स्थान कायम रखनें में सफल रही है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

बाइक बिक्री से इतर दूसरे स्थान पर रही स्कूटर की बिक्री पहले स्थान वाले से बहुत कम है। दूसरे स्थान पर टीवीएस जुपिटर रही है जिसकी जनवरी में 51,952 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल जनवरी में इस स्कूटर की 38,689 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस तीसरे स्थान पर रही है, जनवरी में इस स्कूटर की 45,475 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत कम है। चौथे स्थान पर होंडा डियो रही है जिसकी जनवरी में 28,914 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

टीवीएस एनटार्क जनवरी महीने में 27,766 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है, जनवरी 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। हीरो की प्लेजर ने छठवां स्थान प्राप्त किया है, पिछले महीने इसकी 18,603 यूनिट बेचीं गयी है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

यामाहा रे की जनवरी में 10,504 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 371 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गयी है जिस वजह से यह टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। हीरो डेस्टिनी 125 जनवरी में 9484 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

सुजुकी बर्गमैन की जनवरी में 8743 यूनिट बेचीं गयी है, यह नौवें स्थान पर रही है। इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर यामाहा फसिनो रही है, जनवरी में इस स्कूटर की 8416 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Top Selling Scooter Jan 2021: टॉप सेलिंग स्कूटर जनवरी: होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस

स्कूटर सेगमेंट के अधिकतर मॉडल की बिक्री में कमी दर्ज की गयी है। वर्तमान में इस सेगमेंट में कोई नए मॉडल आने की जानकारी नहीं है, ऐसे में इस सेगमेंट की बिक्री के बेहतर होगी या नहीं, यह कहना मुश्किल होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Scooter Jan 2021: Honda Activa Tops the list. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 17:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X