Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

भारत दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है। बाइक्स के अलावा भारत में स्कूटरों को भी हर दिन के उपयोग के लिए काफी पसंद किया जाता है। पिछले कुछ सालों में भारत में स्कूटरों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है। यहां बिकने वाले टॉप 10 दोपहिया वाहनों में बाइक्स के साथ-साथ कई स्कूटर भी शामिल हैं।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

भारतीय बाजार में किफायती स्कूटरों का चलन बढ़ रहा है। ज्यादातर ग्राहक 70-80 लाख तक की कीमत वाली स्कूटरों को ज्यादा पसंद करते हैं। आइये जानते हैं 2021 में 1 लाख रुपये से कम कीमत वाली किन स्कूटरों को ग्राहकों ने सबसे अधिक पसंद किया।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

1. Honda Activa 6G

होंडा एक्टिवा 6जी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। एक्टिवा 6जी की कीमत 70,348 रुपये से शुरू होकर 73,600 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह 4 वेरिएंट और 8 रंगों में उपलब्ध है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

होंडा एक्टिवा 6जी 109.51cc इंजन द्वारा संचालित होती है जो 7.68 बीएचपी का पॉवर और 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह स्कूटर फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ दोनों पहियों पर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। एक्टिवा 6जी स्कूटर का वजन 107 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

2. TVS Jupiter 125

टीवीएस जुपिटर को हाल ही में 125cc इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर 110cc इंजन वेरिएंट में भी बेची जा रही है। जुपिटर 125 में एक्सटर्नल फ्यूल कैप, 2 लीटर ग्लोव बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सबसे आकर्षक इसका 32-लीटर का बूट स्पेस है जिसमें दो फुल साइज के हेलमेट आसानी से समा सकते हैं। टीवीएस जुपिटर 125 में कंपनी ने फ्यूल टैंक को पीछे से हटाकर फुट बोर्ड के नीचे दिया है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

टीवीएस का दावा है कि जुपिटर 125 में बिलकुल नया 125 cc इंजन का उपयोग किया गया है जिसे कंपनी ने अपनी रिसर्च फैसिलिटी में तैयार किया है। यह इंजन 8.3 बीएचपी का पॉवर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। टीवीएस का दावा है कि यह स्कूटर बेहतर माइलेज और कम्फर्ट को ध्यान में रख कर तैयार की गई है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

3. Yamaha Ray ZR 125

Yamaha हाल ही में अपनी 125cc स्कूटर Ray ZR 125 को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह 7 वेरिएंट और 17 रंगों में उपलब्ध है। इसकी कीमत 54,732 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Yamaha Ray ZR 125 में 125-सीसी BS6 इंजन है जो 8.04 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Yamaha Ray ZR 125 में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ दोनों पहियों के कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Ray ZR 125 का वजन 99 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 5.2 लीटर है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

4. Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125 दो वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है, इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 85,907 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस स्कूटर में 124cc का BS6 इंजन लगाया गया है जो कि 8.58 बीएचपी की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 दोनों पहियों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। बर्गमैन स्ट्रीट 125 का वजन 110 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 5.5 लीटर है।

Top Scooters Of 2021: इस साल ये पांच स्कूटरों का रहा जलवा, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

5. Aprilia Storm 125

अप्रिलिया स्टॉर्म 125 भारत में पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती स्कूटर है। इसका डिजाइन SR सीरीज की अन्य स्कूटरों से लिया गया है। हालांकि, अप्रिलिया स्टॉर्म 125 में नॉबी वी रबर टायर्स के साथ 12-इंच के छोटे अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। अप्रिलिया स्टॉर्म 125 में 124.45cc का BS6 इंजन लगाया गया है जो 9.78 बीएचपी की पावर और 9.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। अप्रिलिया स्टॉर्म 125 में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ दोनों पहियों के कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top scooters of 2021 price below rs 1 lakh honda activa tvs jupiter and more
Story first published: Thursday, December 30, 2021, 20:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X