Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

भारत में 100 से 110 सीसी की बाइक्स सबसे अधिक बिकती हैं। इन बाइक्स को किफायती कम्यूटर बाइक की श्रेणी में रखा जाता है। बाइक कंपनियों ने समय के साथ इन कम्यूटर बाइक में कई बदलाव किये हैं। इन बाइक्स को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाने के साथ इनमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। हम आपको बताने वाले हैं किफायती 110 सीसी बाइक्स में मिलने वाले उन सेफ्टी फीचर्स के बारे में जिससे बाइक्स अब अधिक सुरक्षित हो गई हैं।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

1. टीवीएस रेडॉन

टीवीएस रेडॉन एक किफायती 110 सीसी कम्यूटर बाइक है यह बाइक बाजार में हीरो स्प्लेंडर और बजाज सीटी 100 को टक्कर देती है। इस बाइक में सेफ्टी फीचर के तौर पर डिस्कब्रेक दिया गया है। बाइक की कीमत 68,037 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

2. बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर

बजाज प्लेटिना 110 एक किफायती और पॉपुलर कम्यूटर बाइक है। 2019 में इस बाइक को एच-गियर (हाईवे-गियर) वैरिएंट में लाया गया है। हाईवे गियर को मौजूदा चार गियर में एक अतरिक्त गियर के रूप में जोड़ा गया है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

इस गियर के साथ ही यह 5 गियर वाली पहली 110 सीसी बाइक भी है। बाइक को हाईवे पर चलने के लिए इस गियर का इस्तेमाल किया जाता है। प्लेटिना 110 एच-गियर में आगे डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

3. हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट

हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट कंपनी की पहली बीएस6 बाइक थी। बीएस6 इंजन के साथ इस बाइक में कई महत्वपूर्ण अपडेट किये गए हैं। अब हीरो स्प्लेंडर आई-स्मार्ट में फ्रंट डिस्कब्रेक दिया रहा है। यह बाइक 68,850 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

4. हीरो पैशन प्रो

हीरो ने 2020 में अपनी पॉपुलर 110 सीसी बाइक पैशन प्रो को बिलकुल ही नए अवतार में उतारा है। इस बाइक को ट्रैफिक मैं आसानी से चलाने के लिए ऑटो सेल और आई3एस जैसे फीचर का अपडेट दिया गया है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

यह पहली 110 सीसी की बाइक है जिसमे ऑटोसेल फीचर दिया जा रहा है। इस बाइक को 69,600 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Top Five 110cc Bikes With Safety Features: 110 सीसी की इन बाइक्स में मिल रहे है दमदार सेफ्टी फीचर्स

5. होंडा लिवो

होंडा लिवो काफी समय से भारत में बिक रही है। यही बाइक स्टाइलिश लुक और स्मूथ इंजन के साथ आती है। होंडा लिवो 110 सीसी में प्रीमियम कम्यूटर बाइक है जिसे बीएस6 अवतार में कई अपडेट के साथ लाया गया है। होंडा लिवो डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 75,748 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top five affordable 110cc bikes having attractive safety features. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X