Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

बीते साल भारत में कम्यूटर बाइक के साथ एडवेंचर बाइक का भी जलवा रहा। पिछले साल होंडा, हीरो और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने एडवेंचर बाइक लॉन्च किये हैं। पिछले साल मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद भारत में वाहन बिक्री शून्य पर पहुंच गई थी। वहीं, जुलाई में लॉकडाउन के हटने के बाद वाहन बाजार में दोबारा रौनक आने लगी।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

हालांकि, 2019 की बिक्री से तुलना की जाए तो वाहनों की 2020 में कुल बिक्री कम हुई है। यहां हम बता रहे हैं 2020 में लॉन्च हुई कुछ किफायती एडवेंचर बाइक्स के बारे में जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

हीरो एक्सपल्स 200

पिछले साल लॉन्च हुई किफायती एडवेंचर बाइक की लिस्ट में पहला नाम हीरो एक्सपल्स 200 का है। देश में कम पॉवर वाली कम्यूटर बाइक बनाने वाली कंपनी ने अपनी एडवेंचर बाइक एक्सपल्स 200 से इस सेगमेंट में कदम रखा। हीरो एक्सपल्स किफायती होने के कारण भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन गई।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

हीरो एक्सपल्स 200 को 1.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था और इस कीमत पर देश में उपलब्ध सबसे किफायती ऑफ रोड बाइक है। कंपनी ने जल्द ही 38,000 रुपये अधिक कीमत पर एक्सपल्स 200 के रैली वैरिएंट को भी लॉन्च किया। एक 200 सीसी की ऑफ रोड बाइक होने की वजह से इसका इंजन उतना पॉवरफुल नहीं है लेकिन यह बाइक लाइट ऑफ रोडिंग या टूरिंग के लिए एक बेहतर विकल्प देती है।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

केटीएम एडवेंचर 250

इस लिस्ट में दूसरी किफायती बाइक केटीएम एडवेंचर 250 का नाम शामिल है। एडवेंचर 250 भारत में बिकने वाली केटीएम की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है। केटीएम इससे अधिक पॉवरफुल बाइक जैसे एडवेंचर 390 और एडवेंचर 890 की भी बिक्री करती है। हालांकि, भारत में एडवेंचर 250 किफायती होने के चलते अधिक पसंद की जा रही है।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

केटीएम एडवेंचर 250 को 2.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, 250 सीसी बाइक के नजरिये से देखें तो यह थोड़ी महँगी जरूर है लेकिन इस कीमत पर यह एक वैल्यू फॉर मनी बाइक है और लाजवाब परफॉरमेंस देती है। इसमें स्लिपर क्लच और स्वीचेबल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस

बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस 310 सीसी की बाइक है जो जिसे भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था। यह बाइक केटीएम एडवेंचर 250 के ऊपर आती है और कीमत में भी इस बाइक से 40,000 रुपये अधिक महंगी है। इस कीमत पर यह बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए थोड़ी अधिक महंगी है लेकिन बीएमडब्ल्यू के ब्रांड के तहत बाइक शानदार परफॉर्मेंस देती है।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

यह बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। बता दें कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल एक अलग ट्यून में किया गया है।

Top Budget Adventure Bikes Of 2020: बीते साल लाॅन्च हुईं ये किफायती एडवेंचर बाइक्स, जानें

केटीएम एडवेंचर 390

इस लिस्ट में सबसे पॉवरफुल और किफायती बाइक में आखिरी बाइक केटीएम एडवेंचर 390 है। इस बाइक का 390 सीसी का इंजन पॉवरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। भारत में केटीएम एडवेंचर 390 3.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इस बाइक से हार्डकोर ऑफ रोडिंग की जा सकती है। इस कीमत पर यह एक फन-टू-राइड बाइक है हर तरह के रास्ते पर बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top budget adventure bikes launched in 2020 in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 1, 2021, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X