Top Bike Review: इस साल लॉन्च हुई की सबसे शानदार बाइक्स की रिव्यू, देखें वीडियो

2021 में कई नए बाइक्स लॉन्च किये गये हैं जो कि एक से बढ़कर एक है, इन सभी बाइक्स को हमनें रिव्यू किया है। आज हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुई सबसे शानदार बाइक्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं जिसमें होंडा हाईनेस सीबी350 आरएस, ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, नई बजाज पल्सर 250, होंडा सीबी200एक्स, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन, टीवीएस अपाचे आरआर310 आदि शामिल है।

1. ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रिव्यू

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है, साथ ही यह एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। हाल ही में हमनें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाया है और इसकी सभी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते हैं ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में कैसी है। ओला एस1 इलेक्ट्रिक रिव्यू देखें।

2. बजाज पल्सर 250 रिव्यू

28 अक्टूबर 2021 को भारतीय बाजार में नई बजाज पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था। एफ250 व एन250 अब तक की सबसे बड़ी पल्सर है। यह पुराने पल्सर की तरह होने के साथ ही कई नए चीजों के साथ लायी गयी है जो इस बाइक को और भी बेहतर बनाती है। पल्सर एन250 में क्या है खास? यह बाइक चलाने में है कैसी? क्या यह पुराने व नए का है मिश्रण? कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जाननें के लिए हमनें एन250 को पुणे के बाहर चलाया। आइये जानते हैं कैसी है यह बाइक।

3. टीवीएस अपाचे आरआर310 रिव्यू

टीवीएस अपाचे आरआर310 ने इसके 2021 मॉडल को बाजार में उतार दिया है और इसके फीचर्स कई गुना बढ़ा दिए गये हैं। इसके साथ ही इसके लुक में भी बदलाव किया गया है जो आरआर 310 को स्पोर्टी लुक देती है और ऐसा लगता है कि यह बाइक रेसट्रैक में चलाई जानी चाहिए। इस बाइक को फिर से हमनें Madras Motor Race Track पर टेस्ट किया और नए किट के साथ यह कितनी बदली हुई है, इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।

4. 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रिव्यू

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक बन चुकी है। क्लासिक 350 की बिक्री शानदार हुई है। उसके बाद इस बाइक को लॉन्च किया गया जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमनें नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अच्छे से टेस्ट किया और यह हमें पसंद भी आई। 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का रिव्यू देखें।

5. 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन रिव्यू

रॉयल एनफील्ड ने अपनी ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन को साल 2016 में भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसके 2021 मॉडल को उतारा है, कंपनी ने इसे कई और बदलावों के साथ लाया है जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। यहां हम इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

6. होंडा हाईनेस सीबी350 आरएस

होंडा सीबी350 आरएस ब्रांड की 350 सीसी सेगमेंट में दूसरी बाइक है जो कि हाईनेस सीबी350 पर आधारित है। यह नई बाइक रेट्रो डिज़ाइन वाली बाइक है जिसमें सीबी350 का इंजन लगाया गया है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं, साथ ही कुछ फीचर्स भी नहीं दिए गए है। नई होंडा सीबी350 आरएस के बारें में जाननें के लिए यह वीडियो देखें।

7. होंडा सीबी200एक्स

होंडा सीबी200एक्स एक नई छोटी एडवेंचर बाइक है जिसे हाल ही में हमनें चलाया है, आज हम इस बाइक की सभी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं। होंडा सीबी200एक्स चलाने में कैसी है? क्या प्रतिस्पर्धियों को दे पाएगी टक्कर? क्या पैसा वसूल है यह बाइक? जाननें के लिए यह रिव्यू वीडियो देखें।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह साल कई नए लॉन्च से भरा रहा है और हम आपके लिए सभी जरूरी मॉडल की रिव्यू लाते रहते हैं। इसके साथ भी हम इनसे जुड़ी सभी जानकारी भी लगातार लाते रहते हैं, ऐसे में आने वाले साल में भी हम आपके लिए नए मॉडल्स की जानकारी लाते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top bike review video of 2021 ola s1 bajaj pulsar re classic 350 himalayan more details
Story first published: Monday, December 27, 2021, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X