500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

सितंबर 2021 भारतीय बाजार में 500cc+ मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए यह थोड़ा कठिन रहा, क्योंकि इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में बीते माह 23.63% की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल सितंबर में जहां इस सेगमेंट की कुल 1,566 यूनिट्स मोटरसाइकिल बेची गईं थीं, वहीं सितंबर 2021 में यह संख्या घटकर 1,196 यूनिट्स रह गई है। तो चलिए आपको बताते हैं, बीते माह की टॉप 10 500cc+ बाइक्स के बारे में।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

1. Royal Enfield 650 Twin

Royal Enfield अपने 650cc सेगमेंट में Interceptor 650 और Continental GT 650 को बेच रही है। बीते माह कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कुल 886 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों की 1,190 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल सितंबर में इनकी बिक्री में 25.55 प्रतिशत की कमी आई है।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

2. Kawasaki Z900

Kawasaki India की नेकेड स्ट्रीट बाइक Kawasaki Z900 की बात करें तो इस बाइक के बीते माह 59 यूनिट्स बेचे गए हैं, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी इस बाइक के 29 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इस बाइक की बिक्री में 103.45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

3. Honda CBR 650F

यह जापानी बाइक निर्माता की एक परफॉर्मेंस बेस्ड फुली-फेयर्ड बाइक है। Honda Motorcycle India ने सितंबर 2021 में इस मोटरसाइकिल की कुल 29 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि इस बाइक के सितंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़ें सामने नहीं आए हैं।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

4. Kawasaki Ninja 650

Kawasaki का Ninja लाइनअप पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय है और इस रेंज में कई बाइक्स मौजूद है। कंपनी ने सितंबर 2021 में Kawasaki Ninja 650 की कुल 26 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने इसकी कुल 27 यूनिट्स बेचीं थीं। इस साल इसकी बिक्री में 3.70 प्रतिशत की कमी आई है।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन
Rank 500cc+ Motorcycles Sep-21 Sep-20 Growth (%)
1 Royal Enfield 650 Twin 886 1,190 -25.55
2 Kawasaki Z900 59 29 103.45
3 Honda CBR 650F 29 0 -
4 Kawasaki Ninja 650 26 27 -3.70
5 Kawasaki Vulcan S 25 10 150.00
6 Suzuki Hayabusa 24 0 -
7 Kawasaki Ninja ZX-10R 18 0 -
8 Kawasaki Ninja 1000 16 34 -53.94
9 Harley-Davidson Low Rider Special 15 0 -
10 Kawasaki Versys 1000 12 4 200.00
500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

5. Kawasaki Vulcan S

Kawasaki के लाइनअप में Kawasaki Vulcan S एक क्रूजर बाइक है, जिसमें 649cc का इंजन मिलता है। बीते माह कंपनी ने इस बाइक के 25 यूनिट्स बेचे है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इस बाइक के कुल 10 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 150 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

6. Suzuki Hayabusa

Suzuki Motorcycle की सुपरबाइक Suzuki Hayabusa बहुत ही जानी-मानी और लोकप्रिय बाइक है। कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन को इसी साल अप्रैल माह में लॉन्च किया था। सितंबर 2021 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कुल 24 यूनिट्स की बिक्री की है।

500cc+ बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Twins ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में है कौन

इसके अलावा इस टॉप-10 की लिस्ट में Kawasaki Ninja ZX-10R सातवें स्थान पर 18 यूनिट्स के साथ, Kawasaki Ninja 1000 आठवें स्थान पर 16 यूनिट्स (52.94% गिरावट) के साथ, Harley-Davidson Low Rider Special नौवें स्थान पर 11 यूनिट्स के साथ और Kawasaki Versys 1000 12 यूनिट्स (200% वृद्धि) के साथ दसवें स्थान पर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 500cc plus motorcycles sales in september 2021 ninja re twins details
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X