5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जहां हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स को चाहने वालों की भारी संख्या है, वहीं किफायती और बजट फ्रेंडली कम्ययूटर बाइक्स को पसंद करने वाले भी हैं। हर माह भारत में बिकने वाले दो-पहिया वाहनों में एक बहुत बड़ी संख्या किफायती कम्यूटर बाइक्स की है। यहां हम आपको भारत में मिलने वाली 5 सबसे किफायती बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

5. बजाज प्लेटिना 100

बजाज ऑटो की किफायती बाइक बजाज प्लेटिना 100 मौजूदा समय में दो ट्रिम्स में बेची जा रही है। इनमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ट्रिम शामिल है। जहां ड्रम ब्रेक ट्रिम की 59,859 रुपये है, वहीं डिस्क ब्रेक ट्रिम की कीमत 63,578 रुपये, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

इसके इंजन की बात करें तो बजाज प्लेटिना में कंपनी 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.8 बीएचपी की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 8.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

4. टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस मोटर अपनी इस किफायती बाइक को दो वैरिएंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में बेच रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 56,100 रुपये और 62,950 रुपये, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली है। इस बाइक में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है, जो 8.2 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क देता है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

3. बजाज सीटी 110

हालांकि कि बजाज सीटी 100 को पहले से ही बेच रह है, लेकिन सीटी 110 इस बाइक का प्रीमियम वर्जन है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक को कंपनी 54,138 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेच रही है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

कंपनी इस बाइक में 115.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल करती है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

2. हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डिलक्स कंपनी के लाइन-अप में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार इसकी 1.4 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं थीं। कंपनी इस बाइक को 51,200 रुपये से 61,225 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेच रही है। इसमें 97.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

1. बजाज सीटी 100

भारत की सबसे किफायती बाइक की बात करें तो मौजूदा समय में बजाज सीटी 100 ही सस्ती बाइक है। बजाज ऑटो इस बाइक को 47,654 रुपये, एक्स-शोरूम, नई-दिल्ली की कीमत पर बेच रही है। यह बाइक सिर्फ किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ट्रिम में बेची जा रही है।

5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत

बजाज ऑटो ने इस कम्यूटर बाइक में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 7.8 बीएचपी की पॉवर और 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Most Affordable Bikes In India On Sale Bajaj CT 100, TVS Sport More Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X