ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने परिवहन के खर्च को महंगा कर दिया है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर इसका सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए वो सब्सिडी भी दे रही हैं। इसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बहुत कम हो गई है और इन्हें खरीदना आसान हो गया है।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

बीते 15 अगस्त को देश में ओला और सिंपल एनर्जी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया। हालांकि, बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन हम यहां आपको बताएंगे टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जो न केवल रेंज और फीचर्स में बेहतर हैं बल्कि आपके बजट में भी हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर -

1. सिंपल वन

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पॉवरफुल बैटरी और मोटर के साथ स्पोर्टी डिजाइन में उतारा है। इस स्कूटर में 4.8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है और इसका मोटर 4.5 KW की क्षमता का पावर जेनरेट करता है। कंपनी की दावा है कि ये स्कूटर महज 2.95 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

फीचर्स

इस स्कूटर का वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 30-लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जिसमें आप एक बड़ा हेलमेट रख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ट्चस्क्रीन डिस्प्ले स्मार्ट डैशबोर्ड दिया है और इस स्कूटर को आप ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें रिमोट एक्सेस, सिक्योरिटी के लिए जियो फेंसिंग, OTA अपडेट्स, रूट को सेव फीचर, राइडिंग स्टैटिक्स और रिमोट लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं। इस स्कूटर को कुल चार रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें नम्मा रेड, ब्रैजेन ब्लैक, अजुरे ब्लू और ग्रेस व्हाइट शामिल है।

कीमत-1,09,999 रुपये

ड्राइव रेंज- 236 किलोमीटर

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

2. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने 15 अगस्त को अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, एस1 और एस1 प्रो को लॉन्च किया। इन स्कूटरों में 3.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kWका पीक पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के फास्ट चार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 75% तक चार्ज हो सकती है। ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो भारतीय बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में देखने को नहीं मिलते।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

फीचर्स

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इतना ही नहीं ये स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर शामिल हैं। आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंपनी ने इसे कुल 10 रंगों में पेश किया है।

कीमत: 99,999 रुपये से 1,29,999 रुपये

ड्राइविंग रेंज: 181 किलोमीटर

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

3. एथर 450एक्स

एथर एनर्जी की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में मौजूद है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इस स्कूटर में 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक मोटर 3.3 kW की पॉवर और 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.5 सेकेंड का समय लगता है।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

फीचर्स

एथर 450एक्स में कंपनी ने तीन अलग-अलग राइडिंग मोड दिए हैं - जिसमें स्पोर्ट, राइड और इकोनॉमी शामिल है। स्पोर्ट मोड में ये स्कूटर 60 किलोमीटर, राइड मोड में 70 किलोमीटर और इको मोड में 85 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस स्कूटर के फुल चार्ज पर आप 116 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इसकी बैटरी 3 घंटे 35 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है और महज 10 मिनट के चार्ज में ये स्कूटर 15 किलोमीटर तक का रेंज देती है।

कीमत: 1,44,500 रुपये

ड्राइविंग रेंज: 116 किलोमीटर

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

4. बजाज चेतक

कंपनी ने Bajaj Chetak स्कूटर में 3kWh की क्षमता का IP67 रेटेड लिथियम-आईऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसमें लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर 4kW की पावर और 16 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर दो अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें स्पोर्ट और इको मोड्स शामिल हैं।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

फीचर्स

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर ईको (Eco) मोड में अधिकतम 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है वहीं स्पोर्ट मोड में इसे 85 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। हालांकि, ये रेंज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करती है। स्कूटर के बैटरी के फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है और क्विक चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसे महज 1 घंटे में ही 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

कीमत: 1 लाख से 1.15 लाख रुपये

ड्राइविंग रेंज: 95 किलोमीटर

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

5. टीवीएस आई-क्यूब

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये स्कूटर महज 4.2 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 2.25kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

ये टाॅप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर देती हैं सबसे ज्यादा रेंज, पेट्रोल की बढ़ती कीमत से मिलेगा छूटकारा

फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में SmartXonnect तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसमें एडवांस टीएफटी (TFT) क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है। इस स्कूटर को मोबाइल एप से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे चालक को जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्जर स्टेट्स, नेविगेशन एसिस्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन, इनकमिंग कॉल/मैसेज जैसी जानकारियां मिलती हैं। कंपनी TVS iQube के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे तक का समय लगता है।

कीमत: 1 लाख रुपये

ड्राइविंग रेंज: 75 किलोमीटर

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 electric scooter in indian market simple one ola s1 ather 450x and more details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X