Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में गियरलेस स्कूटर का अपना अलग सेगमेंट है। इस सेगमेंट में बाजार में कई स्कूटर मौजूद हैं, जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में बेची जा रही 5 सबसे किफायती गियरलेस स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

1. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस

टीवीएस मोटर की स्कूटी पेप प्लस कई सालों से बाजार में बेची जा रही है। स्कूटी पेप प्लस को 54,374 रुपये से 56,224 रुपये, एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस स्कूटर में 87.8 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5.4 बीएचपी व 6.5 एनएम टॉर्क देता है।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

2. हीरो प्लेजर प्लस

कंपनी ने साल 2019 में हीरो प्लेजर प्लस को एक नए डिजाइन व मैकेनिकल बदलाव के साथ बाजार में उतारा था। यह कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर है, जिसमें 110.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.14 बीएचपी पॉवर व 8.7 एनएम टॉर्क देता है। यह स्कूटर 57,300 से 61,950 रुपये, एक्स-शोरूम के बीच बिक रही है।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

3. टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110

इस लिस्ट में तीसरी स्कूटर टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 का नाम है। कंपनी इस स्कूटर में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन देती है, जो 7. 88 बीएचपी पॉवर देता है। यह स्कूटर 61,345 रुपये से 63,345 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेची जा रही है।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

4. हीरो मैस्ट्रो एज 110

हीरो मैस्ट्रो को कंपनी दो इंजन 110 और 125 विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है। इसका पहला इंजन 110.9 सीसी, सिंगल-सिलेंडर है, जो कि 8.14 बीएचपी की पॉवर और 8.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

कंपनी इसके 110 सीसी इंजन वैरिएंट को 61,950 रुपये से 63,450 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है। बता दें कि कंपनी इस स्कूटर को कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल फेडलेस व्हाइट, पैंथर ब्लैक, टेक्नो ब्लू, मिड नाइट ब्लू और सील सिल्वर कलर में बेच रही है।

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट
Model Engine Price
TVS Scooter Pep Plus 87.8 cc ₹54,374 - ₹56,224
Hero Pleasure Plus 110.9 cc ₹57,300 - ₹61,950
TVS Zest 110 109.7 cc ₹61,345 - ₹63,345
Hero Maestro Edge 110 110.9 cc ₹61,950 - ₹63,450
Honda Dio 109.51 cc ₹62,229 - ₹65,627

MOST READ: नई फोर्स गुरखा टेस्टिंग करते आई नजर, इंटीरियर का हुआ खुलासा

Top 5 Affordable Scooter In India: ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे किफायती स्कूटर, देखें लिस्ट

5. होंडा डुओ

होंडा की सिर्फ एक ही स्कूटर ने इस लिस्ट में जगह बनाई है और वह होंडा डुओ है। होंडा डुओ में 109.51 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.7 बीएचपी पॉवर व 9 एनएम टॉर्क देता है। इस स्कूटर को 62,229 रुपये से 65,627 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Affordable Scooters In India On Sale Scooty Pep Plus Hero Pleasure Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X