नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

भारत में दोपहिया कम्यूटर सेगमेंट का नेतृत्व हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जाता है, लेकिन होंडा भी भारतीय कम्यूटर मोटरसाइकिल बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने में कामयाब रही है। होंडा शाइन 125 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc कम्यूटर बाइक है। होंडा शाइन को भारत में 2006 में लॉन्च किया गया था, तब से शाइन की 10 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री हो चुकी है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

यदि आप एक कम्यूटर बाइक की खोज में हैं और आपका बजट लगभग 80,000 रुपये का है तो आपको होंडा शाइन खरीद सकते हैं। हालांकि, यदि आप किसी कारण से शाइन में रुचि नहीं रखते हैं, तो कुछ अन्य विकल्प हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं। आइये जानते हैं -

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

1. Hero Super Splendor

यह भारत में सबसे सस्ती 125cc मोटरसाइकिल है और लगभग हर मायने में एक कम्यूटर बाइक की जरूरत को पूरा करती है। हीरो सुपर स्प्लेंडर कंपनी की i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम से लैस है जो ईंधन की खपत को कम करता है। इस बाइक में कंपनी ने xSens तकनीक भी दिया है जिसमें बैंक एंगल सेंसर सहित कई सेंसर शामिल हैं, जो बाइक के गिरने पर इंजन को बंद कर देता है। बेहतर पिक-अप के लिए थ्रॉटल पोजिशन सेंसर, हर मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इनटेक एयर टेम्परेचर सेंसर, आदि दिया गया है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

इस बाइक में 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जिसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 11 बीएचपी की पॉवर के साथ साथ 11 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हीरो Super Splendor की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,900 रुपये से शुरू होकर 77,600 रुपये तक जाती है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

2. TVS Raider 125

टीवीएस मोटर ने हाल ही में अपनी 125cc कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडर को लॉन्च किया है। इस बाइक के स्टैंडर्ड फीचर्स में एक रंगीन एलसीडी डिस्प्ले, दो राइड मोड (इको और पावर), साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसपर कॉल और मैसेज अलर्ट की जानकारी भी मिलती है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

TVS Raider में 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 11 बीएचपी की पॉवर के साथ 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। टीवीएस रेडर की कीमत 77,500 रुपये से शुरू होकर 85,469 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

3. Hero Glamour 125

न्यू जनरेशन हीरो ग्लैमर को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक नया फ्रेम और बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल है। बाइक में 125 सीसी का इंजन लगा है जो 11 बीएचपी की पॉवर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है और साथ में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीरो xSens टेक्नोलॉजी, i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे बाइक को ट्रैफिक में भी आसानी से चलाया जा सकता है। हीरो ग्लैमर के एक्स-टेक वेरिएंट में एलईडी डीआरएल के साथ एक नया एलईडी हेडलैंप और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। भारत में नई हीरो ग्लैमर 77,700 - 85,100 रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

4. Bajaj Pulsar 125

यह अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली बाइक है और इसमें 124.4 सीसी का इंजन है जो 12 बीएचपी की पॉवर के साथ 11 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पल्सर 125 अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी दिखने वाली बाइक है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ सिंगल और डबल डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिलता है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

बजाज पल्सर 125 में दो पायलट लैंप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारत में बजाज पल्सर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,490 रुपये से शुरू होकर 81,472 रुपये तक जाती है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

5. Honda SP125

होंडा एसपी 125, होंडा शाइन का स्पोर्टियर संस्करण है और एलईडी हेडलैंप और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है जो स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ईसीओ इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, माइलेज इंडिकेटर आदि जैसे फीचर्स के साथ आता है।

नहीं लेना चाहते Honda Shine? तो ये 5 बाइक्स आपको जरूर आएंगी पसंद, देखें 125cc बाइक्स की लिस्ट

होंडा एसपी 125 में शाइन का 124cc इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लगाया गया है। यह इंजन 11 बीएचपी की पॉवर और 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में होंडा एसपी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,947 रुपये से शुरू होकर 83,242 रुपये तक जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 125cc bikes other than honda shine 125 details
Story first published: Saturday, November 27, 2021, 14:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X