बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

पिछला महीना स्कूटर सेगमेंट के लिए ठीक नही रहा और इस सेगमेंट की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई। ईंधन की बढ़ती कीमतें स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में कमी का एक बड़ा कारण मानी जा रही हैं। इयर-ऑन-इयर बिक्री के अनुसार भारत में टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में सितंबर 2020 में 4.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां बीते साल सितंबर माह में टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री 5,09,541 यूनिट्स की थी।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

वहीं इस साल टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री 4,84,177 यूनिट्स ही रही है। टॉप 10 स्कूर्स की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नबंर पर Honda Activa ने जगह बनाई है। इसके अलावा इस लिस्ट में Jupiter, Access, Dio, Ntorq और Pleasure जैसी स्कूटर्स शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बीते माह किस स्कूटर का प्रदर्शन कैसा रहा।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

1. Honda Activa

लिस्ट में पहला नाम Honda Activa का है, जिसकी बीते माह कुल 2,45,353 यूनिट्स की बिक्री की गई है। कंपनी ने बीते साल इस स्कूटर की 2,57,900 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल Honda Activa की बिक्री में 4.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

2. TVS Jupiter

इस लिस्ट में दूसरी जगह TVS Motor Company की स्कूटर TVS Jupiter ने बनाई है। कंपनी ने बीते माह इस स्कूटर की कुल 56,339 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इसके 56,085 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 0.45 प्रतिशत की बढ़त आई है।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

3. Suzuki Access

लिस्ट में तीसरा नाम Suzuki Access का है, जिसकी बीते माह कुल 45,040 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 53,031 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस सितंबर माह में इस स्कूटर की बिक्री में 15.07 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

4. Honda Dio

चौथे स्थान पर Honda Motorcycles की Honda Dio ने जगह बनाई है। सितंबर 2021 में कंपनी ने इस स्कूटर की 34,557 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इस स्कूटर की 33,639 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 2.73 प्रतिशत की बढ़त आई है।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

5. TVS Ntorq

लिस्ट में पांचवां स्थान TVS Motor Company की प्रीमियम स्कूटर TVS Ntorq ने हासिल किया है। कंपनी ने बीते माह इस स्कूटर की कुल 29,452 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इसके 26,150 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 12.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

बीते माह स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa ने मारी बाजी, देखें टॉप-10 की लिस्ट में कौन है शामिल

इसके अलावा 6वें स्थान पर Hero Pleasure (21,648 यूनिट्स), 7वें स्थान पर Yamaha RayZR (16,121 यूनिट्स), 8वें स्थान पर Yamaha Fascino (14,244 यूनिट्स), 9वें स्थान पर Hero Destini (12,358 यूनिट्स) और 10वें स्थान पर Honda Grazia (9,065 यूनिट्स) ने अपनी जगह बनाई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 scooters sales in september 2021 activa access dio and more details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 13:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X