भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

भारतीय बाइक कंपनियों के बाइक्स सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर में छाए हुए हैं। भारत की कुछ टॉप बाइक निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और टीवीएस के बाइक्स कई देशों में पसंद किये जाते हैं। ये कंपनियां हर साल भारी संख्या में मेड इन इंडिया बाइक्स एक्सपोर्ट करती हैं। यहां हम आपको बताएंगे इन कंपनियों की कुछ बेहद पॉपुलर बाइक्स के बारे में जिन्हें भारत से एक्सपोर्ट किया जाता है। आइये जानते हैं...

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

1. बजाज बॉक्सर

बजाज ऑटो हर साल भारत से सबसे ज्यादा मेड इन इंडिया बाइक्स की एक्सपोर्ट करती है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में भारत से 10.80 लाख बाइक्स का एक्सपोर्ट किया। हालांकि, बजाज अब भारत में बॉक्सर का निर्माण नहीं करती है लेकिन कंपनी इस मॉडल का निर्माण एक्सपोर्ट के लिए कर रही है। बजाज बॉक्सर को अफ्रीकी देशों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। कंपनी इसे 100cc, 125cc और 150cc इंजन में उपलब्ध करती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

2. बजाज पल्सर रेंज

बजाज अपनी पल्सर रेंज को घरेलू बाजार में बेचने से साथ बाहर के देशों में एक्सपोर्ट भी करती है। बजाज पल्सर रेंज में पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर एनएस200 और पल्सर आरएस200 जैसे मॉडलों का निर्यात किया जाता है। बजाज अपनी पल्सर बाइक रेंज का निर्यात थाईलैंड, कंबोडिया, नेपाल, कोलंबिया, बांग्लादेश, म्यांमार और लैटिन अमेरिकी देशों में करती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

3. टीवीएस स्टार सिटी

बजाज के बाद भारत से सबसे ज्यादा बाइक्स का निर्यात टीवीएस करती है। टीवीएस स्टार सिटी 100cc का मुख्य रूप से निर्यात करती है। कंपनी भारत में बनाई गई स्टार सिटी इकाइयों का निर्यात नेपाल, श्रीलंका और कोलंबिया में करती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

4. हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक्स का निर्माण करती है। कंपनी बाहर के देशों में भी बड़ी संख्या में मेड इन इंडिया बाइक्स का निर्यात भी करती है। हीरो एचएफ डीलक्स 100cc की ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बाइक है। इसे भारत के अलावा बाहर के देशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को नाइजीरिया, बांग्लादेश और नेपाल में एक्सपोर्ट करती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

5. हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक है। इस बाइक की माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस इसे सबसे खास बनाती है। भारत के अलावा दूसरे देशों में भी स्प्लेंडर प्लस की मजबूत पकड़ है। कंपनी इसे नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और नाइजीरिया में बेचती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

6. बजाज डोमिनार

बजाज डोमिनार को ऑल राउंडर बाइक माना जाता है। यह बाइक हाईवे पर 100 किमी/घंटा की रफ्तार पर आसानी से चल सकती है वहीं शहर के ट्रैफिक में भी इसे चलाना बेहद आसान है। बजाज डोमिनार में 250cc और 400cc का इंजन मिलता है इसलिए इसे टूरिंग के लिए भी पसंद किया जाता है। कंपनी इस बाइक की बिक्र भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी करती है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

7. केटीएम ड्यूक

भारत में बजाज ऑटो केटीएम की बाइक्स की मार्केटिंग करती है। भारत में बेचने के अलावा इसकी बिक्री कई अन्य देशों में भी की जाती है। भारत में केटीएम ड्यूक 125cc, 200cc, 250cc और 390cc मॉडल का उत्पादन किया जा रहा है। यह बाइक अच्छी संख्या में एक्सपोर्ट भी की जा रही है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

8. टीवीएस अपाचे

टीवीएस अपाचे भारत में बिकने वाली कुछ सबसे स्टाइलिश बाइक्स में शामिल है। कंपनी अपाचे रेंज को 160cc, 180cc, 200cc और 310cc मॉडल में बेचती है। टीवीएस की अपाचे बाइक रेंज भारत के साथ वैश्विक बाजार में भी बेहद पॉपुलर है। फिलहाल, कंपनी अपाचे बाइक्स की बिक्री एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के देशों में कर रही है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

9. रॉयल एनफील्ड मिटिओर

क्लासिक 350 के बाद रॉयल एनफील्ड मिटिओर कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है। कंपनी ने मिटिओर को नए 350cc इंजन के साथ पेश किया है जो बेहतर माइलेज देती है। इस बाइक का इंजन वाइब्रेशन अन्य 350cc मॉडलों से बेहद कम है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर को भारत के बाहर एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। भारत के बहार अमेरिका और ब्रिटेन रॉयल एनफील्ड बाइक्स का सबसे बड़ा बाजार है। हाल ही में कंपनी ने मिटिओर को अमेरिका (USA) में लॉन्च किया है।

भारत में बनने वाली इन 10 बाइक्स की विदेशों में है धूम, जानें कौन सी बाइक है लिस्ट में शामिल

10. रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन बाइक्स विदेशों में बेहद पॉपुलर हैं। रॉयल एनफील्ड के ये बाइक्स 650cc के दमदार इंजन के साथ आते हैं जो परफॉर्मेंस बाइक चलाने वालों को पसंद आते हैं। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स का इंजन बेहद रिफायन और स्मूथ है। कंपनी इन बाइक्स को ब्रिटेन और अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 bikes export from india bajaj boxer pulsar tvs star city hero splendor royal enfield and more
Story first published: Friday, October 1, 2021, 13:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X